न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 09 Apr 2021 12:16 PM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है। इससे वृद्ध और कोमॉर्बिड रोगियों की लगातार मौत हो रही है। बिगड़े हालात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि हैलट में भर्ती 90 में से 27 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं।
इसके अलावा रोगियों को बाई पेेप और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हैलट में शाम को एक कोविड रोगी ब्रॉट डेड आया। उसका शव बॉडी बैग में सुरक्षित कर लिया गया। देररात तक हैलट में रोगी भर्ती किए जाते रहे।
ज्यादातर रोगी 40 से 50 ऑक्सीजन सेच्युरेशन के बीच आ रहे हैं। उन्हें सीधे वेंटिलेटर पर रखना पड़ रहा है। इसके अलावा रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। अस्पताल में गुरुवार को रेमडेसिविर की 40 डोज उपलब्ध हो गई।
शुक्रवार को 200 डोज और मिलने की उम्मीद है।उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि रोगियों का संक्रमण लेवल बढ़ा हुआ है। ज्यादातर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्होंने बताया कि ब्रॉट डेड आए रोगी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है। इससे वृद्ध और कोमॉर्बिड रोगियों की लगातार मौत हो रही है। बिगड़े हालात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि हैलट में भर्ती 90 में से 27 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं।
इसके अलावा रोगियों को बाई पेेप और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हैलट में शाम को एक कोविड रोगी ब्रॉट डेड आया। उसका शव बॉडी बैग में सुरक्षित कर लिया गया। देररात तक हैलट में रोगी भर्ती किए जाते रहे।
ज्यादातर रोगी 40 से 50 ऑक्सीजन सेच्युरेशन के बीच आ रहे हैं। उन्हें सीधे वेंटिलेटर पर रखना पड़ रहा है। इसके अलावा रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। अस्पताल में गुरुवार को रेमडेसिविर की 40 डोज उपलब्ध हो गई।
शुक्रवार को 200 डोज और मिलने की उम्मीद है।उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि रोगियों का संक्रमण लेवल बढ़ा हुआ है। ज्यादातर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्होंने बताया कि ब्रॉट डेड आए रोगी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा।