ललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस से पानी भरने के लिए उतरी एक किशोरी की ट्रेन छूट गई। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने किशोरी के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया।
थाना जीआरपी पुलिस को शुक्रवार की देर रात को करीब सवा बजे रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि एक किशोरी डाउन पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से ललितपुर स्टेशन पर छूट गई है। जिस पर उपनिरीक्षक अनिल राणा, वीके मिश्रा की टीम ने प्लेटफार्म पर लड़की की खोजबीन की। सर्कुलेटिंग एरिया में मेनगेट से बाहर खोजबीन के दौरान लड़की मंदिर के पास बैठी दिखाई दी। कुछ राहगीर उससे बात कर रहे थे। टीम ने कंट्रोल रूम से प्राप्त फोटो का मिलान किया तो पहचान सही पाई गई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम स्वाती दुबे (15) पुत्री पुष्कर नाथदुबे, निवासी इंदिरा नगर, रूपा देवी वार्ड नंबर दो, संजय गांधी मैदान कृष्णा रहवासी चाल थाना वेस्ट जिला मुंबई बताया। उसने बताया कि वह अपने दादा, दादी के साथ पुष्पक एक्सप्रेस से कल्यान से लखनऊ जा रही थी। पानी लेने के लिए वह ट्रेन से उतर गई और ट्रेन से छूट गई। किशोरी के पिता एवं उसके दादा का मोबाइल नंबर लेकर बात करके किशोरी के मिलने की सूचना दी और महिला आरक्षी भारती के सुपुर्द कर आरपीएफ थाना कार्यालय में बैठाया। किशोरी के दादा संत प्रसाद दुबे निवासी पन्ना टिकरी पोस्ट भड़ैया थाना देहात सुल्तानपुर के आने और उनके पहचान करने एवं आधार कार्ड व पहचान पत्र बताने पर किशोरी को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया और उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
ललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस से पानी भरने के लिए उतरी एक किशोरी की ट्रेन छूट गई। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने किशोरी के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया।
थाना जीआरपी पुलिस को शुक्रवार की देर रात को करीब सवा बजे रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि एक किशोरी डाउन पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से ललितपुर स्टेशन पर छूट गई है। जिस पर उपनिरीक्षक अनिल राणा, वीके मिश्रा की टीम ने प्लेटफार्म पर लड़की की खोजबीन की। सर्कुलेटिंग एरिया में मेनगेट से बाहर खोजबीन के दौरान लड़की मंदिर के पास बैठी दिखाई दी। कुछ राहगीर उससे बात कर रहे थे। टीम ने कंट्रोल रूम से प्राप्त फोटो का मिलान किया तो पहचान सही पाई गई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम स्वाती दुबे (15) पुत्री पुष्कर नाथदुबे, निवासी इंदिरा नगर, रूपा देवी वार्ड नंबर दो, संजय गांधी मैदान कृष्णा रहवासी चाल थाना वेस्ट जिला मुंबई बताया। उसने बताया कि वह अपने दादा, दादी के साथ पुष्पक एक्सप्रेस से कल्यान से लखनऊ जा रही थी। पानी लेने के लिए वह ट्रेन से उतर गई और ट्रेन से छूट गई। किशोरी के पिता एवं उसके दादा का मोबाइल नंबर लेकर बात करके किशोरी के मिलने की सूचना दी और महिला आरक्षी भारती के सुपुर्द कर आरपीएफ थाना कार्यालय में बैठाया। किशोरी के दादा संत प्रसाद दुबे निवासी पन्ना टिकरी पोस्ट भड़ैया थाना देहात सुल्तानपुर के आने और उनके पहचान करने एवं आधार कार्ड व पहचान पत्र बताने पर किशोरी को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया और उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।