झांसी। नीलम अहिरवार से अफरोज खान बनी युवती की मौत के सनसनीखेज मामले में एमपी पुलिस ने उसके पति तालिब खान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक झांसी में रहने वाला रिश्तेदार भी शामिल है। जबकि, पहले युवती को मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। लेकिन, पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।
छतरपुर पंचवटी ढाबा के पीछे निवासी किसान किशोरी लाल अहिरवार की पुत्री नीलम अहिरवार ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर छतरपुर के नया पन्ना नाका निवासी युवक तब्बू उर्फ तालिब खान के साथ चार साल पहले शादी की थी। शादी के बाद उसका नाम बदलकर अफरोज खान रख दिया गया था। विगत छह जुलाई को गंभीर अवस्था में युवती को पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग झांसी लेकर आए थे। उन्होंने बताया था कि पारिवारिक विवाद में युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। यहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस व युवती के पिता या अन्य किसी परिजन को सूचना दिए बगैर उसे प्रेमनगर कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। इसके बाद सक्रिय हुई एमपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कब्र खोदकर नीलम उर्फ अफरोज का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के दरम्यान युवती के कंधे पर गहरी चोट के निशान पाए गए थे। जबकि, उसके दिल और बिसरा को जांच के सुरक्षित रख लिया गया था। इसके बाद शाम को उसका छतरपुर में दाह संस्कार कर दिया गया था। अब इस मामले में एमपी पुलिस ने पांच लोगों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। छतरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक की ओर से सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें पति तालिब खान उर्फ तब्बू, सास शहनाज बानो, ससुर कमल उर्फ कमाल खान, जेठ विशाल उर्फ जमाल खान तथा पति के मामा झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके के खरैया मुहल्ला निवासी फखरुद्दीन खान को आरोपी बनाया गया है। इनमें से एक आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली गई है। जबकि, चार फरार है। छतरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
झांसी। नीलम अहिरवार से अफरोज खान बनी युवती की मौत के सनसनीखेज मामले में एमपी पुलिस ने उसके पति तालिब खान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक झांसी में रहने वाला रिश्तेदार भी शामिल है। जबकि, पहले युवती को मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। लेकिन, पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।
छतरपुर पंचवटी ढाबा के पीछे निवासी किसान किशोरी लाल अहिरवार की पुत्री नीलम अहिरवार ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर छतरपुर के नया पन्ना नाका निवासी युवक तब्बू उर्फ तालिब खान के साथ चार साल पहले शादी की थी। शादी के बाद उसका नाम बदलकर अफरोज खान रख दिया गया था। विगत छह जुलाई को गंभीर अवस्था में युवती को पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग झांसी लेकर आए थे। उन्होंने बताया था कि पारिवारिक विवाद में युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। यहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस व युवती के पिता या अन्य किसी परिजन को सूचना दिए बगैर उसे प्रेमनगर कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। इसके बाद सक्रिय हुई एमपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कब्र खोदकर नीलम उर्फ अफरोज का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के दरम्यान युवती के कंधे पर गहरी चोट के निशान पाए गए थे। जबकि, उसके दिल और बिसरा को जांच के सुरक्षित रख लिया गया था। इसके बाद शाम को उसका छतरपुर में दाह संस्कार कर दिया गया था। अब इस मामले में एमपी पुलिस ने पांच लोगों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। छतरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक की ओर से सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें पति तालिब खान उर्फ तब्बू, सास शहनाज बानो, ससुर कमल उर्फ कमाल खान, जेठ विशाल उर्फ जमाल खान तथा पति के मामा झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके के खरैया मुहल्ला निवासी फखरुद्दीन खान को आरोपी बनाया गया है। इनमें से एक आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली गई है। जबकि, चार फरार है। छतरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।