पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। नगर में अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता ही जा रहा है। जहां देखो, हर सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। इससे निपटने के लिए कई बार नगर निगम ने अभियान चलाए, मगर समस्या आज भी जस की तस है।
सीपरी बाजार हो या मानिक चौक, शहर क्षेत्र हो या फिर सदर बाजार। जहां भी नजर उठाकर देखो, हर चौड़ी सड़क संकरी नजर आती है। कारण, बड़े व्यापारी ही नहीं छोटे और फुटपाथी दुकानदार भी सड़कों पर अतिक्रमण करके बैठे हैं। उन्हें अधिकारियों की लापरवाही से शह मिलती है और वे पुन: अतिक्रमण कर लेते हैं।
ऐसा नहीं है कि नगर निगम और अन्य विभागों अथवा अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से नहीं देखा। कई बार अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और अभियान भी चलाया गया। रास्ते साफ हुए और लोगों ने विशेषकर यातायात सुगम होने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। लेकिन सच्चाई यह भी है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा उस ओर न तो अधिकारियों ने देखा और न ही नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने।
इसका लाभ लेते हुए फिर अतिक्रमण हो गया। नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हुआ है। नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर सरकारी जमीन और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। देखते हैं इस बार यह कितना कारगर सिद्ध होगा।
फिर हुई रस्म अदायगी
झांसी। नगर में कई बार चले अभियान के बावजूद हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की रस्म अदायगी बुधवार को एक बार फिर नगर निगम ने की। अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह के निर्देशन में मंडी से नारायण बाग द्वार तक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए, साथ ही सड़क किनारे रखे जनरेटर, ईट, बजरी आदि अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया।
नहीं चली नेतागिरी
झांसी। नगर निगम का अमला जब अतिक्रमण हटा रहा था, तो एक स्थान से ईट व बजरी आदि को जब्त कर उसे नगर निगम प्रांगण में रखवा दिया गया। इसकी जानकारी होने पर सत्ता पक्ष के एक नेता वहां आए और अधिकारियों से अभद्रता से पेश आते हुए उन्हें धमकाने लगे। अधिकारियों ने भी उनकी एक नहीं चलने दी और पूरा सामान जब्त कर लिया। नेताजी ने उन्हें देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गए।
शाम को कर दिया जेनरेटर रिलीज
झांसी। जिस जनरेटर को अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने जब्त किया था, उसके मालिक ने शाम को नगर निगम कार्यालय में आकर जेनरेटर छोड़ने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। सूत्रों के अनुसार अलीगढ़ में नगर आयुक्त रहे एक अधिकारी के परिजनों का था यह जब्त किया हुआ जनरेटर। उनकी सिफारिश आते ही जनरेटर को रिलीज कर दिया गया।
नेहरू मार्केट में अतिक्रमण हटाने की मांग
झांसी। पूर्व छात्र नेता पं. अजय कांत पाठक ने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ लोगों ने इलाइट चौराहे के पास बनी नेहरू मार्केट में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। नगर आयुक्त से इस अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।
झांसी। नगर में अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता ही जा रहा है। जहां देखो, हर सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। इससे निपटने के लिए कई बार नगर निगम ने अभियान चलाए, मगर समस्या आज भी जस की तस है।
सीपरी बाजार हो या मानिक चौक, शहर क्षेत्र हो या फिर सदर बाजार। जहां भी नजर उठाकर देखो, हर चौड़ी सड़क संकरी नजर आती है। कारण, बड़े व्यापारी ही नहीं छोटे और फुटपाथी दुकानदार भी सड़कों पर अतिक्रमण करके बैठे हैं। उन्हें अधिकारियों की लापरवाही से शह मिलती है और वे पुन: अतिक्रमण कर लेते हैं।
ऐसा नहीं है कि नगर निगम और अन्य विभागों अथवा अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से नहीं देखा। कई बार अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और अभियान भी चलाया गया। रास्ते साफ हुए और लोगों ने विशेषकर यातायात सुगम होने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। लेकिन सच्चाई यह भी है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा उस ओर न तो अधिकारियों ने देखा और न ही नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने।
इसका लाभ लेते हुए फिर अतिक्रमण हो गया। नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हुआ है। नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर सरकारी जमीन और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। देखते हैं इस बार यह कितना कारगर सिद्ध होगा।
फिर हुई रस्म अदायगी
झांसी। नगर में कई बार चले अभियान के बावजूद हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की रस्म अदायगी बुधवार को एक बार फिर नगर निगम ने की। अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह के निर्देशन में मंडी से नारायण बाग द्वार तक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए, साथ ही सड़क किनारे रखे जनरेटर, ईट, बजरी आदि अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया।
नहीं चली नेतागिरी
झांसी। नगर निगम का अमला जब अतिक्रमण हटा रहा था, तो एक स्थान से ईट व बजरी आदि को जब्त कर उसे नगर निगम प्रांगण में रखवा दिया गया। इसकी जानकारी होने पर सत्ता पक्ष के एक नेता वहां आए और अधिकारियों से अभद्रता से पेश आते हुए उन्हें धमकाने लगे। अधिकारियों ने भी उनकी एक नहीं चलने दी और पूरा सामान जब्त कर लिया। नेताजी ने उन्हें देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गए।
शाम को कर दिया जेनरेटर रिलीज
झांसी। जिस जनरेटर को अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने जब्त किया था, उसके मालिक ने शाम को नगर निगम कार्यालय में आकर जेनरेटर छोड़ने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। सूत्रों के अनुसार अलीगढ़ में नगर आयुक्त रहे एक अधिकारी के परिजनों का था यह जब्त किया हुआ जनरेटर। उनकी सिफारिश आते ही जनरेटर को रिलीज कर दिया गया।
नेहरू मार्केट में अतिक्रमण हटाने की मांग
झांसी। पूर्व छात्र नेता पं. अजय कांत पाठक ने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ लोगों ने इलाइट चौराहे के पास बनी नेहरू मार्केट में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। नगर आयुक्त से इस अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।