गाजीपुर। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, सदर विधायक विजय मिश्र के प्रयास से अब शहरवासियों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। दो घंटा सुबह और शाम को चार घंटे कटौती होगी। इसके अलावा यदि किसी भी प्रकार की बिजली कटौती होती है तो उसके लिए विभाग कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से बेतहाशा कटौती हो रही थी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्धारित रोस्टरिंग के अलावा भी फाल्ट के नाम पर घंटों बत्ती गुल हो जा रही थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए विधायक ने यह पहल की है। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अब शहर में सुबह 9 से 11 और शाम को 5 से रात 9 बजे तक रोस्टरिंग की जाएगी। कर्मचारियों को आदेशित किया जा चुका है कि किसी प्रकार का लोकल फाल्ट नहीं होना चाहिए। अगर किसी कर्मचारी के क्षेत्र में फाल्ट होता है और उसे तुरंत ठीक नहीं किया जाता है तो उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह भी निर्देशित किया गया है कि लोकल फाल्ट से संबंधित सभी समस्याओं का निदान विभागीय कर्मचारी रोस्टरिंग के समय में ही कर लें, ताकि रोस्टरिंग के अलावा लोकल फाल्ट के नाम पर किसी भी प्रकार की कटौती न करना पड़े। विधायक श्री मिश्र ने लोगों से क्षेत्रवार समस्याएं अधिकारियों को सूचित करने को कहा है। प्रकाशनगर उपकेंद्र जेई वीके सिन्हा, रौजा वीरबहादुर लाल, पीरनगर अनिल यादव पर सूचना दें। अगर इन अधिकारियों को सूचित करने के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो एसडीओ चंद्र बिंदु प्रकाश को 9450963546 पर सूचना दें। फिर भी कार्रवाई न हो तो 9415408563 पर मुझसे संपर्क करें। इस संबंध में एसडीओ चंद्र बिंदु प्रकाश ने बताया कि नए समय से रोस्टरिंग का आदेश प्राप्त हो चुका है। अब सुबह 9 से 11 और शाम को 5 से रात 9 बजे तक रोस्टरिंग की जाएगी।