व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने तीन युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों से 1.50 लाख रुपये बरामद हुए है। इन आरोपियों के चौथे साथी की पुलिस तलाश में लगी है।
जिला कानपुर के शिवाला रोड सिविल बाजार निवासी अरविंद, मूलगंज स्थित अंकुर गुप्ता की गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान पर मुनीम का काम करता है।
23 मई को अरविंद बेवर से तगादा लेकर रोडवेज बस से वापस लौट रहा था। मोहम्मदाबाद के गांव संतोषपुर के पास बस में सवार एक युवक ने मुनीम से बैग छीन कर बाइक सवार युवकों के हवाले कर दिया था। मुनीम से 2.17 लाख लूटे जाने का आरोप लगाया था। स्वाट प्रभारी यतेंद्र यादव को सूचना मिली कि बेवर की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक मोहम्मदाबाद की ओर आ रहे है। जब वह लोग काली नदी पुल से गुजर रहे थे।
उसी समय टीम ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया। युवकों ने पुलिस पर फायर कर दिया। लुटेरों ने अपना नाम अनवर निवासी ईदगाह रोड कसबा बेवर जिला मैनपुरी, विशाल निवासी बड़ोरा जिला मैनपुरी, जीतू कठेरिया निवासी इटावा रोड कसबा बेवर जिला मैनपुरी बताया। पुलिस लाइन में एसपी राजेश कृष्ण ने वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े
व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने तीन युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों से 1.50 लाख रुपये बरामद हुए है। इन आरोपियों के चौथे साथी की पुलिस तलाश में लगी है।
जिला कानपुर के शिवाला रोड सिविल बाजार निवासी अरविंद, मूलगंज स्थित अंकुर गुप्ता की गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान पर मुनीम का काम करता है।
23 मई को अरविंद बेवर से तगादा लेकर रोडवेज बस से वापस लौट रहा था। मोहम्मदाबाद के गांव संतोषपुर के पास बस में सवार एक युवक ने मुनीम से बैग छीन कर बाइक सवार युवकों के हवाले कर दिया था। मुनीम से 2.17 लाख लूटे जाने का आरोप लगाया था। स्वाट प्रभारी यतेंद्र यादव को सूचना मिली कि बेवर की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक मोहम्मदाबाद की ओर आ रहे है। जब वह लोग काली नदी पुल से गुजर रहे थे।
उसी समय टीम ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया। युवकों ने पुलिस पर फायर कर दिया। लुटेरों ने अपना नाम अनवर निवासी ईदगाह रोड कसबा बेवर जिला मैनपुरी, विशाल निवासी बड़ोरा जिला मैनपुरी, जीतू कठेरिया निवासी इटावा रोड कसबा बेवर जिला मैनपुरी बताया। पुलिस लाइन में एसपी राजेश कृष्ण ने वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े