संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। खुखुंदू थाने में तैनात एक सिपाही सात नवंबर से बिना अवकाश लिए नदारद है। बताया जा रहा है कि वह बिहार के सिवान जनपद के गांव में एक रिश्तेदारी में गया था। जहां शराब के नशे में कुछ दोस्तों के साथ बिहार पुलिस ने पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज किया है। बिना अवकाश के बिहार में मौज कर रहे सिपाही के बारे में किसी ने सोशल मीडिया के जरिए आला अफसरों को ट्वीट कर जानकारी दी है। इस पर एसओ ने सिपाही का विभागीय रपट जीडी में दर्ज की है।
विभागीय सूत्रों मानें तो सिपाही मूलरूप से गाजीपुर जनपद निवासी है और खुखुंदू थाने पर तैनात है। वह सात नवंबर से बिना बताए नदारद है। सिपाही बिहार में स्थित एक रिश्तेदारी में गया था। जहां पर कुछ दोस्तों के साथ शराब का सेवन करने के बाद हंगामा करने लगा तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही और उसके दो दोस्तों को पकड़ लिया। तीनों के खिलाफ प्रदेश में प्रतिबंध के बाद भी शराब सेवन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी भनक जब सोशल मीडिया के जरिए आला अफसरों को हुई तो वह मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे गए है। एसओ नवनी कुमार चौधरी ने बताया कि एक सिपाही बिना अवकाश के नदारद है। जिसकी रपट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है।