बरौली चौराहे पर आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
बरहज। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को बरौली चौराहे पर धरना दिया। वे कठिनइया-बेलडांड़ सहित आधा दर्जन मार्गों को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ देवआनंद को ज्ञापन सौंपा।
आप नेता रामकिशोर चौहान के नेतृत्व में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना था कि योगी सरकार के कथनी-करनी में काफी अंतर है। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने वाली सरकार में ही नगर-क्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर राह चलना दुरूह हो गया है। कार्यकर्ताओं ने सड़कें दुरुस्त नहीं होने पर 30 मई से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। इस दौरान भीम कुमार, चंद्रमोहन, सुरेंद्र यादव, जमालुद्दीन, शिवबहादुर सिंह, अखिलेश यादव, विनोद यादव, घम्मन सिंह, रामेश्वर वर्मा, धनंजय, शिवानंद चौहान, उमेश, दीपनारायण आदि मौजूद रहे।