पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुकर्म में चार पर केस दर्ज, गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी
भाटपाररानी। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर के साथ चार युवकों की ओर से कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है। किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना क्षेत्र भाटपाररानी के एक गांव का एक 17 वर्षीय किशोर एक सप्ताह पूर्व दोपहर में शौच के लिए गांव के बाहर जा रहा था। आरोप है कि बागीचे में पहले से मौजूद गांव के ही चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। किशोर का कहना है कि चारों ने उसके साथ कुकर्म किया। लहूलुहान अवस्था में वह घर पहुंचा। परंतु शर्म के कारण किसी से बता नहीं पा रहा था। बाद में शारीरिक दिक्क्त होने पर जब घरवालों ने पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी। पीड़ित की मां गत रविवार को पुत्र को लेकर थाने पहुंची और घटना की नामजद तहरीर दी। पीड़ित की दशा देखकर चारों आरोपियों पर सोमवार की देर शाम केस दर्ज किया गया। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन उर्फ गुट्टून गोस्वामी, चंदन उर्फ हिमांशु गोस्वामी, प्रदीप ओझा, तथा देवा शाही शामिल हैं। दबी जुबान से पुलिस पीड़ित को मानसिक रूप से कमजोर बता रही है। सीओ पंचम लाल ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।