पीसीएस परीक्षा के लिए 40 केंद्र प्रस्तावित
बुलंदशहर। जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री-परीक्षा कराने के लिए 40 कॉलेजों को केंद्र बनाने की सूची जिला प्रशासन ने आयोग को भेजी है। परीक्षा को लेकर तेजी से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। केंद्र और परीक्षार्थियों की सूची आयोग से सीधे डीआईओएस को भेजी जाएगी। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और खुफिया विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। दो पालियों में पीसीएस प्रारंभिक अर्हत परीक्षा होगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 और सहायक वन रक्षक एसीएफओ क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएफओ 24 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। परीक्षा कराने के लिए बुलंदशहर को सूची में रखा गया है और गत दिनों लोक सेवा आयोग से डीआईओएस को पत्र जारी कर केंद्र बनाने के लिए कॉलेजों की संख्या मांगी थी। विभाग ने जिले से 40 कॉलेजों की सूची भेज दी है, लेकिन अभी वहां से विभाग को छात्र संख्या एवं केंद्रों की अंतिम सूची नहीं मिली है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा जिले में होगी। केंद्रों के लिए 40 कॉलेजों की सूची आयोग को भेज दी गई है। विभाग को अभी आयोग से फाइनल रिपोर्ट नहीं मिली है। विभाग परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को पूरा कर रहा है।
- शिवकुमार ओझा, जिला विद्यालय निरीक्षक।