बिजनौर। जिले का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य तय हो गया है। लक्ष्य तीन माह में पूरा होना है। समाज कल्याण विभाग ब्लॉकों तथा नगर निकायों को लक्ष्य आवंटित करने में लगा है। सबसे अधिक सामूहिक विवाह नजीबाबाद तथा कोतवाली ब्लॉक में होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना में निर्धन बेटियों की सामूहिक विवाह होते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी का कामकाज देख रहे जिला दिव्यांग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शासन से जिले को 806 शादी का लक्ष्य मिला है।
सामूहिक विवाह समारोह एक नवंबर से शुरू होकर फरवरी तक चलेंगे। ब्लाक को सामूहिक विवाह का लक्ष्य आवंटित हो गया है। नगर निकायों व नगर पंचायतों को लक्ष्य तय किया जा रहा है। लक्ष्य आबादी के अनुसार तय किया जा रहा है।
एक युगल की शादी में 51000 रुपये का खर्च
अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक युगल की शादी पर 51000 रुपये व्यय करने के निर्देश है। इनमें 35000 रुपये बेटी के खाते में जमा होते हैं। 10000 रुपये का नव दंपती को सामान दिया जाता है। 6000 रुपये शादी की व्यवस्था पर खर्च होते हैं। शादी की तैयारी शुरू हो गई है।