दिल्ली-बदायूं से पहुंचे गंगा बहादुर और सरोज के परिचित
बरेली। कैंट में पकड़े गए दोनों नेपाली युवकों के परिजन बुधवार को बदायूं और दिल्ली से थाना कैंट पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद गंगा बहादुर और सरोज को उनके सुपुर्द कर दिया।
पिछले दिनों नेपाली युवक गंगा बहादुर को कैंट में रक्षा संपदा कार्यालय के पास से हिरासत में लिया गया था। दो आधार कार्ड होने के चलते उस पर शक गहराया था। इसके बाद एक अन्य नेपाली युवक सरोज भी कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन जांच में उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की पुष्टि हुई। मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी, एटीएस और एसटीएफ की जांच के बाद गंगा बहादुर को भी क्लीनचिट दे दी। कैंट इंस्पेक्टर अवनीश यादव ने बताया, पुलिस की सूचना पर बुधवार को सरोज के दिल्ली, शाहदरा से राजेंद्र गिरी और गंगा बहादुर के परिचित दीपक रस्तोगी बदायूं से थाना कैंट पहुंचे। पुलिस ने उनके आधार कार्ड और पहचान पत्र लेकर दोनों को लिखापढ़ी करके उनके सुपुर्द कर दिया।