बाराबंकी। जिले में पेट्रोल पंपों पर घटतौली के खिलाफ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में तीन और हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में पांच पेट्रोल पंपों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से अन्य पेट्रोल पंप विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पंप संचालक मोबाइल से टीम की लोकेशन लेते रहे। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने जहां पेट्रोल-डीजल की माप की वहीं मशीनों को खोल कर देखा कि कहीं पल्सर से छेड़छाड़ तो नहीं की गई।
एसडीएम सदर अभय पांडेय के नेतृत्व में एआरओ विश्वनाथ यादव, बांट माप अधिकारी ध्रुव कुमार, आपूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर और इंडियन ऑयल के सेल्स अफसर प्रवीन दामके ने शहर स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। टीम ने यहां पर मशीनों पर लगे नोजल से जहां पेट्रोल और डीजल की माप को देखा वहीं मशीनों को खुलवाकर भी देखा गया।
इसके अलावा टीम ने नंदिनी फिलिंग सेंटर और इकलाख फिलिंग एंड संस खजूरगांव पहुंचकर जांच की। टीम ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की माप सही पाई गई। मशीनों को इसलिए खोलकर देखा गया कि कहीं पल्सरों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई। हालांकि अब पल्सर मशीनों में इनबेल्ड आ रहे हैं इसलिए इनसे छेड़छाड़ कर पाना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है।
हैदरगढ़ एसडीएम जितेन्द्र कटियार के नेतृत्व में एआरओ रमेश चौरसिया, एचपीसीएल के सेल्स अफसर अर्णव चटर्जी, आपूर्ति निरीक्षक संजय कुमार और अविनाश पाठक की टीम ने वर्षा फिलिंग स्टेशन लाही, गीता फिलिंग स्टेशन जासेपुर, राजेेश फिलिंग स्टेशन घरकुइयां, मां पीताम्बरा फिलिंग स्टेशन त्रिवेदीगंज और हमारा पंप हसनपुर पर छापा मारा।
टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया। ये लोग मोबाइल से टीम की लोकेशन लेते दिखाई दिए। टीम ने बताया कि पांच पेट्रोल पंपों की जांच की गई लेकिन कहीं पर घटतौली नहीं मिली हैं। प्रपत्रों में कुछ कमियां मिली हैं, उनमें सुधार के आदेश दिए गए हैं।
बाराबंकी। जिले में पेट्रोल पंपों पर घटतौली के खिलाफ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में तीन और हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में पांच पेट्रोल पंपों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से अन्य पेट्रोल पंप विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पंप संचालक मोबाइल से टीम की लोकेशन लेते रहे। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने जहां पेट्रोल-डीजल की माप की वहीं मशीनों को खोल कर देखा कि कहीं पल्सर से छेड़छाड़ तो नहीं की गई।
एसडीएम सदर अभय पांडेय के नेतृत्व में एआरओ विश्वनाथ यादव, बांट माप अधिकारी ध्रुव कुमार, आपूर्ति निरीक्षक इमरान मंजूर और इंडियन ऑयल के सेल्स अफसर प्रवीन दामके ने शहर स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। टीम ने यहां पर मशीनों पर लगे नोजल से जहां पेट्रोल और डीजल की माप को देखा वहीं मशीनों को खुलवाकर भी देखा गया।
इसके अलावा टीम ने नंदिनी फिलिंग सेंटर और इकलाख फिलिंग एंड संस खजूरगांव पहुंचकर जांच की। टीम ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की माप सही पाई गई। मशीनों को इसलिए खोलकर देखा गया कि कहीं पल्सरों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई। हालांकि अब पल्सर मशीनों में इनबेल्ड आ रहे हैं इसलिए इनसे छेड़छाड़ कर पाना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है।
हैदरगढ़ एसडीएम जितेन्द्र कटियार के नेतृत्व में एआरओ रमेश चौरसिया, एचपीसीएल के सेल्स अफसर अर्णव चटर्जी, आपूर्ति निरीक्षक संजय कुमार और अविनाश पाठक की टीम ने वर्षा फिलिंग स्टेशन लाही, गीता फिलिंग स्टेशन जासेपुर, राजेेश फिलिंग स्टेशन घरकुइयां, मां पीताम्बरा फिलिंग स्टेशन त्रिवेदीगंज और हमारा पंप हसनपुर पर छापा मारा।
टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया। ये लोग मोबाइल से टीम की लोकेशन लेते दिखाई दिए। टीम ने बताया कि पांच पेट्रोल पंपों की जांच की गई लेकिन कहीं पर घटतौली नहीं मिली हैं। प्रपत्रों में कुछ कमियां मिली हैं, उनमें सुधार के आदेश दिए गए हैं।