कुर्सी (बाराबंकी)। नशे की हालत में घर पहुंचे पति का शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद आक्रोशित पति ने लोहे की रॉड से पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और मौके से भाग गया। मंगलवार की शाम को खेत से घर पहुंचे ससुर ने बहू को बेेेहोश समझकर उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सास व ससुर को हिरासत में ले लिया।
घटना कुर्सी थाना क्षेत्र के देवरा गांव की है। यहां के निवासी छोटेलाल के बेटे अंकित ने थाना क्षेत्र के ही परसादी पुरवा गांव में रहने वाले रिश्तेदार की ही बेटी पिंकी (22) से छह माह पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था। मगर, अंकित की शराब के नशे की लत को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था।
मंगलवार की शाम को भी अंकित नशे की हालत में घर पहुंचा। उसके बाद पत्नी ने खाना परोस कर दिया। मगर, नशे को लेकर विरोध भी जताया। इससे नाराज पति ने लोहे की रॉड से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और भाग गया। देर शाम खेत से घर पहुंचे ससुर छोटेलाल ने बहू को बेहोश पड़ा देख उसे आननफानन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता संतोष ने दहेज को लेकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने पति अंकित, सास छोटेलाल व सास फूलमती पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया। उसके बाद पुलिस सास व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि मामले में फरार पति की तलाश की जा रही है। सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।