{"_id":"638b44a8b56a3805f2367583","slug":"a-barat-gone-back-without-marriage-in-barabanki","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, सात फेरे होने से पहले ही बरात लौटी, समझौता नहीं तो होगा केस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Barabanki: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, सात फेरे होने से पहले ही बरात लौटी, समझौता नहीं तो होगा केस
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 03 Dec 2022 06:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बाराबंकी के एक गांव में आई बरात गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद वापस लौट गई। वधू ने आत्महत्या की धमकी दी तो पुलिस के होश उड़ गए। मामले में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बरात जाने के बाद सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गईं।
- फोटो : amar ujala
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बराती और जनजातियों में हुई कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। हंगामे के बीच वर वधू के सात फेरे लेने से पहले ही बरात वापस लौट गई। पुलिस समझौता कराने का प्रयास कर रही हैं।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र से बारात आई थी। बरात में बज रहे डीजे पर नर्तकियां नृत्य कर रही थी। द्वारचार की रस्म निभाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान मनचाहा गाना बजाने को लेकर बराती व जनाती के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। मारपीट की बारी आ गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
कुछ ही देर में वर पक्ष ने विवाह करने से मना कर दिया। रात करीब एक बजे बरात वापस चली गई। इस दौरान हंगामा और बरात वापस जाते देख दुल्हन रो पड़ी। कुछ बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी।
शनिवार सुबह वधू पक्ष की ओर से पिता ने जहांगीराबाद थाने में तहरीर देकर दहेज में बाइक की मांग को लेकर विवाह से इंकार करने का आरोप वर पक्ष पर लगाया। शादी ना होने से दुखी युवती ने आत्महत्या की चेतावनी दी तो पुलिस के होश उड़ गए।
विज्ञापन
आनन फानन पुलिस सक्रिय हुई और दूल्हे और परिजनों से बात कर उन्हें तलब किया। थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है यदि दोनों पक्षों में समझौता हो जाता है तो ठीक है, नहीं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।