बाराबंकी। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में पुलिस व प्रशासन ने तैयारी तेज कर दिया है। इसको लेकर जहां अन्य विभागों में तैयारी जोरों पर है वहीं पुलिस ने भी हर पहलुओं पर काम तेज किया है। मंगलवार को एसपी यमुना प्रसाद ने समस्त थाना प्रभारी व अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। कप्तान ने कहा कि पुलिस कर्मी काफी सतर्कता से काम करें जिससे अपराध व अपराधियों पर रोक लगाने के साथ चुनाव को बेहतर तरीके से निपटाया जा सके।
पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में कप्तान ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी व बीट इंचार्ज थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक-एक व्यक्ति की हिस्ट्री तैयार करें। इससे यदि चुनाव में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
एसपी ने कहा कि चुनावी माह के साथ अगले महीने होली व महाशिवरात्रि का त्यौहार भी होगा। इसको लेकर पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि गंभीरता से काम कर ऐसी रणनीति तैयार की जाए कि हर स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। कुछ थाना प्रभारी अपने इलाके के गांवों में अपराधी से लेकर अन्य लोगों की जानकारी सही से नहीं दे सकें। इस पर कप्तान ने उन्हेें जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार की नसीहत दी।
एसपी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील गांवों एवं स्थानों को चिन्हित कर आपराधिक/ शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो। वहीं जो अपराधी है उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई हो।
कप्तान ने कहा कि सभी एसओ लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील बने रहें जिससे अपराध व अपराधियों पर रोक लगाई जा सके। थानों में लंबित विवेचनाओं के निराकरण, शत-प्रतिशत केस दर्ज करने, महिलाओं से संबंधित अपराध में गंभीरता से काम करने आदि निर्देश एसपी ने मातहतों को दिए हैं। इस मौके पर एएसपी आरएस गौतम, एएसपी मनोज पांडेय समेत समस्त एसओ व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
बाराबंकी। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में पुलिस व प्रशासन ने तैयारी तेज कर दिया है। इसको लेकर जहां अन्य विभागों में तैयारी जोरों पर है वहीं पुलिस ने भी हर पहलुओं पर काम तेज किया है। मंगलवार को एसपी यमुना प्रसाद ने समस्त थाना प्रभारी व अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। कप्तान ने कहा कि पुलिस कर्मी काफी सतर्कता से काम करें जिससे अपराध व अपराधियों पर रोक लगाने के साथ चुनाव को बेहतर तरीके से निपटाया जा सके।
पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में कप्तान ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी व बीट इंचार्ज थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक-एक व्यक्ति की हिस्ट्री तैयार करें। इससे यदि चुनाव में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
एसपी ने कहा कि चुनावी माह के साथ अगले महीने होली व महाशिवरात्रि का त्यौहार भी होगा। इसको लेकर पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि गंभीरता से काम कर ऐसी रणनीति तैयार की जाए कि हर स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। कुछ थाना प्रभारी अपने इलाके के गांवों में अपराधी से लेकर अन्य लोगों की जानकारी सही से नहीं दे सकें। इस पर कप्तान ने उन्हेें जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार की नसीहत दी।
एसपी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील गांवों एवं स्थानों को चिन्हित कर आपराधिक/ शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो। वहीं जो अपराधी है उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई हो।
कप्तान ने कहा कि सभी एसओ लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील बने रहें जिससे अपराध व अपराधियों पर रोक लगाई जा सके। थानों में लंबित विवेचनाओं के निराकरण, शत-प्रतिशत केस दर्ज करने, महिलाओं से संबंधित अपराध में गंभीरता से काम करने आदि निर्देश एसपी ने मातहतों को दिए हैं। इस मौके पर एएसपी आरएस गौतम, एएसपी मनोज पांडेय समेत समस्त एसओ व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।