बाराबंकी। दो दिन पहले असंद्रा थाना क्षेत्र में युवती की गला दबाकर हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही चाचा व फूफा ने मिलकर की थी। युवती के नाजायज रिश्ते व मां के द्वारा घर में ही युवती को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया। इस ऑनर किलिंग का खुलासा बुधवार को पुलिस लाइंस के सभागार में एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने बताया कि मामले में चाचा व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फूफा की तलाश जारी है।
घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। एएसपी मनोज ने बताया कि युवती के गला दबाकर हत्या करने के मामले में भाई की तहरीर पर 22 नवंबर को एक केस दर्ज किया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड व पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर असंद्रा में सैलून चलाने वाले सिराज को पकड़ा गया। इस पर पुलिस को पता चला कि सिराज का युवती से अनैतिक संबंध था। युवती की मां ने घटना के दिन ही उसे बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।
मगर, मां के शोर मचाने पर वह भाग गया था। इससे नाराज युवती के चाचा रामकिशोर व फूफा लालबहादुर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पीके तिवारी की टीम ने चाचा राम किशोर व प्रेमी सिराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फूफा लाल बहादुर की पुलिस तलाश कर रही है।