बलरामपुर। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के प्रति लोगों में भारी उदासीनता दिख रही है। लोगों की उदासीनता के चलते जिले में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो गई है। जिले में जहां 9 लाख 55 हजार 811 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है वहीं अभी तक मात्र 3 लाख 51 हजार 522 लोगों ने ही दूसरी डोज ली है। समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज न लेने वाले एक लाख 65 हजार 77 लोगों की तलाश है। टीकाकरण में 96 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ बलरामपुर नगरीय क्षेत्र जिले में अव्वल है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 15 लाख 90 हजार 745 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जानी है। इसके सापेक्ष अभी तक 9 लाख 55 हजार 811 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष 60.1 प्रतिशत है।
दूसरी डोज देने के मामले में जिले की रफ्तार काफी सुस्त है। अभी तक मात्र 3 लाख 51 हजार 522 लोगों को ही दूसरी डोज दी जा सकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 5 लाख 16 हजार 599 लोगों को दूसरी डोज देने का समय पूरा हो चुका है। इस तरह 1 लाख 65 हजार 77 लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग है।
दूसरी डोज के मामले में जिले की लक्ष्य प्राप्ति मात्र 22.1 प्रतिशत है। बलरामपुर नगरीय क्षेत्र में 64 हजार 254 के सापेक्ष 61 हजार 698 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज एवं 34 हजार 148 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस तरह पहली डोज में 96 प्रतिशत एवं दूसरी डोज में 53.1 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ बलरामपुर नगरीय क्षेत्र जिले में अव्वल है।
बलरामपुर। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के प्रति लोगों में भारी उदासीनता दिख रही है। लोगों की उदासीनता के चलते जिले में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो गई है। जिले में जहां 9 लाख 55 हजार 811 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है वहीं अभी तक मात्र 3 लाख 51 हजार 522 लोगों ने ही दूसरी डोज ली है। समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज न लेने वाले एक लाख 65 हजार 77 लोगों की तलाश है। टीकाकरण में 96 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ बलरामपुर नगरीय क्षेत्र जिले में अव्वल है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 15 लाख 90 हजार 745 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जानी है। इसके सापेक्ष अभी तक 9 लाख 55 हजार 811 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष 60.1 प्रतिशत है।
दूसरी डोज देने के मामले में जिले की रफ्तार काफी सुस्त है। अभी तक मात्र 3 लाख 51 हजार 522 लोगों को ही दूसरी डोज दी जा सकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 5 लाख 16 हजार 599 लोगों को दूसरी डोज देने का समय पूरा हो चुका है। इस तरह 1 लाख 65 हजार 77 लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग है।
दूसरी डोज के मामले में जिले की लक्ष्य प्राप्ति मात्र 22.1 प्रतिशत है। बलरामपुर नगरीय क्षेत्र में 64 हजार 254 के सापेक्ष 61 हजार 698 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज एवं 34 हजार 148 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस तरह पहली डोज में 96 प्रतिशत एवं दूसरी डोज में 53.1 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ बलरामपुर नगरीय क्षेत्र जिले में अव्वल है।