{"_id":"60e55b250de682248c2d11cc","slug":"firing-on-present-and-past-jila-panchayat-sadasya-one-died-in-ballia","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया: हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिपं सदस्य और वर्तमान जिपं सदस्य के पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बलिया: हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिपं सदस्य और वर्तमान जिपं सदस्य के पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 07 Jul 2021 06:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पति घायल हो गया है। हथियार बंद बदमाशों ने बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास घटना को अंजाम दिया है। करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं।
पूर्व जिंप सदस्य और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पित पर फायरिंग।
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दिनदहाड़े बदमाशों के दुस्साहस ने हड़कंप मचा दिया। बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ और देवराज ब्रह्म मोड़ के बीच शिव मंदिर के पास बुलेट सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हिस्ट्रीशीटर व बैरिया निवासी पूर्व जिपं सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह (32) को गोलियों से छलनी कर दिया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जलेश्वर के सिर, पेट व पीठ में कुल 12 गोलियां लगी थीं। फायरिंग में उसके साथ मौजूद वार्ड नंबर-6 की जिपं सदस्य आकांक्षा सिंह के पति, चांदपुर निवासी व यूपी कॉलेज वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमृतेश सिंह उर्फ सबल भी घायल हो गए। उनके कमर में गोली लगी थी, अब वह खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही बैरिया एसएचओ राजीव मिश्रा, बैरिया सीओ राजेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंच गए।
घायल अमृतेश सिंह सबल ने बताया कि हम लोग सोनबरसा वार्ड नंबर-तीन से जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे सोनबरसा निवासी हैप्पी सिंह के पिता के निधन के बाद उनसे मुलाकात कर लौट रहे थे। चिरैया मोड़-देवराज ब्रह्म के बीच स्थित गाड़ी मैकेनिक की दुकान पर रुक गए। वहां गाड़ी से उतरकर मैने मिस्त्री को गाड़ी ठीक करने के लिए पैसे दिए।
वापस जैसे ही गाड़ी में बैठे और जलेश्वर ने गाड़ी स्टार्ट की कि सामने से बुलेट से आए दो नकाबपोश बदमाश स्वचालित पिस्टल व रिवाल्वर से जलेश्वर पर अंधाधुंध फायर करने लगे। उसी में से एक गोली मुझे लगी। जलेश्वर की मौत की तसल्ली हो जाने पर असलहा लहराते बदमाश बुलेट घुमा कर रेवती की तरफ भाग गए।
बताया गया कि घटनास्थल के आसपास करीब 30 से 40 लोग थे। किसी ने भी उन्हें रोकने का साहस नहीं किया। बदमाशों के जाने के बाद लोग दोनों लोगों को सोनबरसा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जलेश्वर को मृत घोषित कर दिया। सबल सिंह का इलाज किया जा रहा है। उधर, जलेश्वर सिंह की हत्या की खबर सुन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए।
बलिया एसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि बैरिया में बाइक सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतक युवक पूर्व में कई अपराधों में जेल जा चुका है। सब कुछ देख पुलिस टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र की घटना का अनावरण किया जाएगा।
जलेश्वर को लक्ष्य कर चालक की सीट के सामने झोंका फायर
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर तथा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पति अमृतेेश सिंह उर्फ सबल सिंह सोनबरसा से पूछार करने के बाद चार पहिया वाहन से चिरैया मोड़ एवं देवराज ब्रह्म बाबा स्थान के बीच स्थित जौहर गैराज पर पहुंचे, जहां सबल गाड़ी से उतरकर मिस्त्री जौहर से गाड़ी बनाने को पैसा दिए। इसके बाद वाहन में जाकर बैठ गए। जैसे ही चालक सीट पर बैठे बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर ने गाड़ी स्टार्ट किया, वैसे ही सामने बुलेट पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और जलेश्वर को लक्ष्य बनाकर अंधाधुंध फायर झोंक दिया।
इस दौरान जलेश्वर के पेट, पीठ व सिर में कुल 12 गोली लगीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गोली अमृतेश उर्फ संबल के कमर में जा लगी। नकाबपोश बदमाश जलेश्वर की ही हत्या करना चाह रहे थे, क्योंकि उसे ही लक्ष्य कर चालक सीट के सामने आगे और चालक के दाहिने साइड की ओर से फायर झोंक दिया। ताकि वह भाग न सकें। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वाहन के सामने सात तथा दाहिने साइड में पांच गोली लगी हुई थी। इसके बाद बदमाश बुलेट घुमाकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
बाजार बंद, एनएच-31 किया जाम
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने बैरिया बाजार बंद करा कर ट्रकों को आड़े-तिरछे खड़ा करा कर एनएच-31 पर जाम लगा दिया। हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार ने आंदोलनकारी युवकों से बात की और भरोसा दिया कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। अपराधी पकड़े जाएंगे इसके लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद युवकों ने जाम समाप्त कर दिया, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।