अगैया (बहराइच)। जुमईपुरवा नूरीपुरवा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो समुदाय आमने सामने आ गए। सुबह कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन दोपहर बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे वर्ग के घरों पर धावा बोल लोगों की पिटाई कर दी।
इसमें चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम पर भी हमलावरों ने पथराव किया। पुलिस द्वारा खदेड़ने पर हमलावर गन्ने के खेतों में घुसकर भाग निकले। इस मामले में तीन नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत जुमईपुरवा नूरीपुरवा गांव निवासी तिलकराम और किस्मत अली के बेटे प्राथमिक विद्यालय में एकसाथ पढ़ते हैं। बुधवार सुबह भोजनावकाश के समय दोनों बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हुआ। इसको लेकर दोनों घरों की महिलाएं आमने-सामने आ गईं। दोपहर बाद ढाई बजे के आसपास किस्तम अली अपने सहयोगी शहीद, गौपासू व 17 अन्य के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर तिलकराम के घर पर जा धमके।
सभी ने मकान पर पथराव शुरू कर दिया। घर में मौजूद मायाराम और महिलाओं ने निकलकर विरोध जताना शुरू किया तो पथराव कर रहे लोगों ने लाठी-डंडों से सभी की पिटाई शुरू कर दी। हमले में मायाराम, सीमा, पार्वती, किरन समेत छह लोग घायल हो गए। मौके पर डायल 100 पुलिस टीम पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस टीम पर भी पत्थर फेंके।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हमलावरों को खदेड़ा। इस पर सभी गन्ने के खेत से होकर भाग निकले। संतोष सिंह ने बताया कि किस्मत अली समेत 20 लोगों के खिलाफ केस हुआ है। गांव में हालात सामान्य हैं।
अगैया (बहराइच)। जुमईपुरवा नूरीपुरवा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो समुदाय आमने सामने आ गए। सुबह कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन दोपहर बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे वर्ग के घरों पर धावा बोल लोगों की पिटाई कर दी।
इसमें चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची डायल 100 पुलिस टीम पर भी हमलावरों ने पथराव किया। पुलिस द्वारा खदेड़ने पर हमलावर गन्ने के खेतों में घुसकर भाग निकले। इस मामले में तीन नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत जुमईपुरवा नूरीपुरवा गांव निवासी तिलकराम और किस्मत अली के बेटे प्राथमिक विद्यालय में एकसाथ पढ़ते हैं। बुधवार सुबह भोजनावकाश के समय दोनों बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हुआ। इसको लेकर दोनों घरों की महिलाएं आमने-सामने आ गईं। दोपहर बाद ढाई बजे के आसपास किस्तम अली अपने सहयोगी शहीद, गौपासू व 17 अन्य के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर तिलकराम के घर पर जा धमके।
सभी ने मकान पर पथराव शुरू कर दिया। घर में मौजूद मायाराम और महिलाओं ने निकलकर विरोध जताना शुरू किया तो पथराव कर रहे लोगों ने लाठी-डंडों से सभी की पिटाई शुरू कर दी। हमले में मायाराम, सीमा, पार्वती, किरन समेत छह लोग घायल हो गए। मौके पर डायल 100 पुलिस टीम पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस टीम पर भी पत्थर फेंके।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हमलावरों को खदेड़ा। इस पर सभी गन्ने के खेत से होकर भाग निकले। संतोष सिंह ने बताया कि किस्मत अली समेत 20 लोगों के खिलाफ केस हुआ है। गांव में हालात सामान्य हैं।