चुचैला कलां। हाइटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी की वजह से दो किसानों का पांच बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। किसानों की ओर से प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई गई है। निकटवर्ती गांव हिरनाखेड़ी निवासी विजयपाल सिंह का चार बीघा व अमरपाल का एक बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। किसानों का आरोप है कि उनके खेत के ऊपर से बिजली के उच्च शक्ति के तार निकल रहे हैं। तारों से निकली चिंगारी की वजह से फसल में आग लगी।
चुचैला कलां। हाइटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी की वजह से दो किसानों का पांच बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। किसानों की ओर से प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई गई है। निकटवर्ती गांव हिरनाखेड़ी निवासी विजयपाल सिंह का चार बीघा व अमरपाल का एक बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। किसानों का आरोप है कि उनके खेत के ऊपर से बिजली के उच्च शक्ति के तार निकल रहे हैं। तारों से निकली चिंगारी की वजह से फसल में आग लगी।