दोआबा में कोरोना की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया। मंगलवार को जिले में कोरोना के मात्र चार मरीज मिले। जबकि सोमवार को ही जिले में 22 मरीज सामने आए थे। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजाना की तरह मंगलवार को भी 2140 संदिग्धों की कोविड जांच कराई गई। जिले के अगल-अलग हिस्सों से चार सक्रमित मरीज सामने आए। मंगलवार को अचानक मरीज घटने से स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
वहीं, संक्रमण से रोकथाम के लिए 19223 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें पहली डोज लेने वाले 3647 किशोर व 7052 लोग 18 से ऊपर के शामिल हैं। इनके अलावा 8267 लोगों ने दूसरी डोज तथा 257 ने बूस्टर डोज लगवाई।
दोआबा में कोरोना की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया। मंगलवार को जिले में कोरोना के मात्र चार मरीज मिले। जबकि सोमवार को ही जिले में 22 मरीज सामने आए थे। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजाना की तरह मंगलवार को भी 2140 संदिग्धों की कोविड जांच कराई गई। जिले के अगल-अलग हिस्सों से चार सक्रमित मरीज सामने आए। मंगलवार को अचानक मरीज घटने से स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
वहीं, संक्रमण से रोकथाम के लिए 19223 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें पहली डोज लेने वाले 3647 किशोर व 7052 लोग 18 से ऊपर के शामिल हैं। इनके अलावा 8267 लोगों ने दूसरी डोज तथा 257 ने बूस्टर डोज लगवाई।