प्रयागराज। सिविल लाइंस व जार्जटाउन में सेवानिवृत्त कमांडर समेत दो लोगों के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपये उड़ा दिए। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लोहिया मार्ग निवासी नेवी के सेवानिवृत्त कमांडर सरताज इमाम के खाते से तीन बार में 94975 रुपये उड़ा दिए गए। पीड़ित ने दुमका झारखंड निवासी रूपक कुमार मंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके खाते से तीन बार में रकम उड़ाई गई।
उधर, जार्जटाउन के सर्वोदय नगर अल्लापुर निवासी बबिता मौर्या के खाते से पेटीएम के माध्यम से 23800 रुपये उड़ा दिए गए। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोरियर के लिए उन्होंने इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकाल कर फोन किया था। कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने पांच रुपये पेटीएम के जरिए एक खाते करने की बात कहीं और यूपीआई के माध्यम से 23800 रुपये उड़ा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।