लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Charge sheet on three including former MP Atiq and son Ali

यूपी : पूर्व सांसद अतीक व बेटे अली समेत तीन पर चार्जशीट, प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग के मामले में सही मिले आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 09 Dec 2022 08:43 PM IST
सार

चकिया निवासी जीशान उर्फ जानू ने पूरामुफ्ती थाने में 31 जुलाई को कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि मंदरी स्थित जमीन पर जाने के दौरान उस पर पिस्टल से फायरिंग की गई। इसमें वह बाल-बाल बच गया।

Prayagraj News :  पूर्व सांसद अतीक अहमद।
Prayagraj News : पूर्व सांसद अतीक अहमद। - फोटो : प्रयागराज

विस्तार

पुरामुफ्ती में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में माफिया अतीक अहमद व उसके बेेटे अली समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस को विवेचना के दौरान तीनों पर लगाए गए आरोप सही मिले हैं। इसके बाद चार्जशीट प्रेषित कर दी गई है। मामले में सात अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना प्रचलित है। इनमें असाद, इमरान उर्फ गुड्डू, आरिफ उर्फ कछौली, गोलू, फैसल व उसके भाई मैसर और एक अज्ञात शामिल हैं। पुलिस ने अतीक व उसके बेटे अली के साथ ही गुर्गे अमन सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 



गौरतलब है कि चकिया निवासी जीशान उर्फ जानू ने पूरामुफ्ती थाने में 31 जुलाई को कुल 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि मंदरी स्थित जमीन पर जाने के दौरान उस पर पिस्टल से फायरिंग की गई। इसमें वह बाल-बाल बच गया।

घटना 26 जुलाई की बताई गई। जीशान ने आरोप लगाया था कि दोपहर 2.45 बजे के करीब वह मंदरी स्थित जमीन देखने गया था। तभी एर्टिगा गाड़ी से कुछ लोग पहुंचे। इसमें से एक ने चेहरे पर मास्क लगाया था जिसके ललकारने पर गाड़ी में बैठे अन्य लोगों ने उसे मारने के लिए खदेड़ लिया। वह जान बचाने के लिए भागा तो पिस्टल से फायरिंग की गई जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांववाले दौड़े जिन्हें देखकर हमलावर भाग निकले। पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;