लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Bypassing security standards on cold storage

Aligarh News: कोल्डस्टोरेज पर सुरक्षा के मानक दरकिनार, बिना जांच मिल रहा लाइसेंस एवं अनुमति प्रमाण पत्र

रिंकू शर्मा, अमर उजाला, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 19 Mar 2023 04:47 AM IST
सार

अलीगढ़ में 119 कोल्ड स्टोर हैं। अधिकांश कोल्ड स्टोर में से सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इससे यहां भी किसी हादसे के होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Bypassing security standards on cold storage
कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़े ट्रैक्टर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ जिले के कोल्ड स्टोर संचालक निर्धारित सुरक्षा इंतजामों को ठेंगा दिखा रहे हैं। निर्धारित नियमों के अनुसार न तो भवन बनाया जा रहा हैं, न सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारी इसके लिए एक- दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। यहां के कोल्ड स्टोर में न तो मानकों के अनुसार टैंक बने हैं, न नेशनल बिल्डिंग कोड का अनुपालन किया गया है। फेस मास्क, गोगल्स सहित अन्य उपकरण भी उपलब्ध नहीं हैं। 



जिले में 119 कोल्ड स्टोर हैं। अधिकांश कोल्ड स्टोर में से सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इससे यहां भी किसी हादसे के होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिले के इगलास, गोंडा, खैर, जट्टारी, टप्पल, अतरौली, अकराबाद, लोधा एवं गभाना क्षेत्र में आलू की बड़े पैमाने पर खेती होती है। 


जटिल है कोल्ड स्टोर खोलने की प्रक्रिया 
कोल्ड स्टोर खोलने के लिए सिविल इंजीनियर से नक्शा एवं मैकेनिकल इंजीनियर से मानकों के अनुसार मशीनों का सत्यापन कराया जाता है। ये आबादी से दूर होते हैं। भवन भूकंपरोधी मानकों पर बनता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं विद्युत विभाग से एनओसी की रिपोर्ट लगती है। अग्निशमन विभाग के एक दर्जन नियमों का पालन करना पड़ता है।

भवन के चारों और सेटबैक छोड़ना, एक लाख लीटर का पानी का टैंक, ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर, ऑटोमेटिक फायर अलार्म सिस्टम, स्टोर परिसर में अमोनिया सूट मय फेसमास्क, गोगल्स, ब्रीथिंग एपरेटस सेट, वेटराईजर, हौज रील रखना अनिवार्य है। सेप्टिक और सोकपिट टैंक बनता है। अमोनिया गैस के रिसाव से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट होना चाहिए। इनका सत्यापन सीए (चार्टेड अकाउंट) से होना चाहिए, लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

खास बातें

  • अलीगढ़ मंडल में शीतगृहों की संख्या - 292
  • भंडारण की क्षमता - 2389466.18 मीट्रिक टन
  • मंडल में शीतगृहों में अब तक 77 फीसद हो चुका है भंडारण
  • जिले में शीतगृहों की संख्या - 119
  • भंडारण की क्षमता - 850376.86 मीट्रिक टन
  • बीज का आलू को रखने का किराया - 250 रुपये प्रति क्विंटल
  • आलू रखने का किराया - 285 रुपये प्रति क्विंटल


जिले में सभी कोल्ड स्टोरेज का शासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप संचालन किया जा रहा है। कहीं भी नियमों का उल्लंघन नहीं हो रहा है। समय-समय पर कोल्ड स्टोरेज भवन एवं मशीनों का सत्यापन कराने के साथ ही सोयलिटि टेस्टिंग रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोल्ड स्टोर संचालन का अनुमति पत्र जारी होता है। - गिर्राज गोदानी, अध्यक्ष, अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन 
कोल्ड स्टोर संचालन के सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है। लगातार निरीक्षण हो रहे हैं। कहीं कोई खामी देखने को नहीं मिली है। जिले भर में आलू किसानों को भंडारण की कोई दिक्कतें नहीं हैं। पहले से ही शीतगृहों में भंडारण की दरें तय हो चुकी हैं। किसी भी किसान को कोई दिक्कत है तो वह संपर्क कर सकता है। -डॉ. धीरेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed