कोरोना वैक्सीन के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों ने टीकाकरण में बाजी मारी है और अब 3.80 लाख युवा भरोसे का टीका लगवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था, करीब छह महीने में जिले में 8,19,025 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 18 साल से 44 साल के लोगों में तेजी से टीकाकरण करवाया।
32 लाख लोगों को वैक्सीन लग जाएगी
तीन महीने में ही 390890 लोग टीका लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र की बात करें तो 2,45,097 लोगों के टीका लग चुका है। 60 से अधिक उम्र के लोग भी टीकाकरण में रुचि दिखा रहे हैं। इनकी संख्या 1,83,038 है। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहे तो जिले में तय 32 लाख लोगों को वैक्सीन लग जाएगी।
समय बढ़ाने पर दूसरी डोज पिछड़ी
जिले में 8,19,025 लोगों को टीका लगा है, इसमें 7,13,270 को पहली डोज और 1,05,755 को दूसरी डोज लगी है। इसमें से 7,46,796 को कोविशील्ड कंपनी और 72,229 को कोवाक्सिन कंपनी की डोज लगी है। जनवरी में दोनों कंपनियों की दूसरी डोज 28 दिन बाद लग रही थी। अब कोविशील्ड कंपनी की दूसरी डोज में तीन महीने और कोवाक्सिन में एक महीने बाद ही दूसरी डोज लग रही है।
हमने टीका लगवाया, तुम भी लगवाओ
टीका सुरक्षित और कारगर है। दूसरी लहर के बाद लोगों में चेतना आई है। मैंने टीका लगवा लिया है, अपने परिचितों को भी टीके के लिए प्रेरित कर रहा हूं। - ऋषभ सिंह, केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड
टीके से ही होगा बचाव
कोरोना से संक्रमण को मात देने के बाद मैंने टीका लगवा लिया है। संक्रमण से बचने के लिए आप भी टीका जरूर लगवा लें। इसी से बचाव होगा। - श्रेय सारस्वत, खंदारी
आगरा में कोराना से राहत: साढ़े चार हजार लोगों में मिल रहा एक संक्रमित, अब 66 सक्रिय मरीज
विस्तार
कोरोना वैक्सीन के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों ने टीकाकरण में बाजी मारी है और अब 3.80 लाख युवा भरोसे का टीका लगवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था, करीब छह महीने में जिले में 8,19,025 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 18 साल से 44 साल के लोगों में तेजी से टीकाकरण करवाया।
32 लाख लोगों को वैक्सीन लग जाएगी
तीन महीने में ही 390890 लोग टीका लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र की बात करें तो 2,45,097 लोगों के टीका लग चुका है। 60 से अधिक उम्र के लोग भी टीकाकरण में रुचि दिखा रहे हैं। इनकी संख्या 1,83,038 है। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहे तो जिले में तय 32 लाख लोगों को वैक्सीन लग जाएगी।
समय बढ़ाने पर दूसरी डोज पिछड़ी
जिले में 8,19,025 लोगों को टीका लगा है, इसमें 7,13,270 को पहली डोज और 1,05,755 को दूसरी डोज लगी है। इसमें से 7,46,796 को कोविशील्ड कंपनी और 72,229 को कोवाक्सिन कंपनी की डोज लगी है। जनवरी में दोनों कंपनियों की दूसरी डोज 28 दिन बाद लग रही थी। अब कोविशील्ड कंपनी की दूसरी डोज में तीन महीने और कोवाक्सिन में एक महीने बाद ही दूसरी डोज लग रही है।
हमने टीका लगवाया, तुम भी लगवाओ
टीका सुरक्षित और कारगर है। दूसरी लहर के बाद लोगों में चेतना आई है। मैंने टीका लगवा लिया है, अपने परिचितों को भी टीके के लिए प्रेरित कर रहा हूं। - ऋषभ सिंह, केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड
टीके से ही होगा बचाव
कोरोना से संक्रमण को मात देने के बाद मैंने टीका लगवा लिया है। संक्रमण से बचने के लिए आप भी टीका जरूर लगवा लें। इसी से बचाव होगा। - श्रेय सारस्वत, खंदारी
आगरा में कोराना से राहत: साढ़े चार हजार लोगों में मिल रहा एक संक्रमित, अब 66 सक्रिय मरीज