विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   condition of southern bypass deteriorated in Agra in eight years now it will be rebuilt with 125 crores

UP: आगरा में आठ साल में ही बिगड़ा दक्षिणी बाईपास का हाल, अब 125 करोड़ से होगा पुनर्निर्माण

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 02 Jun 2023 12:40 PM IST
सार

दक्षिणी बाईपास का 125 करोड़ से पुनर्निर्माण होगा, तो वहीं नया हाईवे एनएच-321 भी आकार लेगा। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने विकास कार्य भी गिनाए। 
 

condition of southern bypass deteriorated in Agra in eight years now it will be rebuilt with 125 crores
जर्जर सड़क - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

विस्तार
Follow Us

आगरा को इनर रिंग रोड और उत्तरी बाईपास से जोड़ने वाला दक्षिणी बाईपास आठ साल में ही गड्ढोें में तब्दील हो गया। अब इसके पुनर्निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। टेंडर के बाद जल्द काम शुरू होगा। बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगेगी और 15 करोड़ से विकास कार्य होंगे।



भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने संजय प्लेस स्थित एक होटल में बताया कि दक्षिणी बाईपास पूरी तरह जर्जर हो चुका था। हिलमैन कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है। नए सिरे से गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य होगा। अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए सांसद ने बताया कि उटंगन में पानी राजस्थान के डैम से आता था। अब राजस्थान सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने बताया कि 4600 करोड़ रुपये की हर घर जल योजना के तहत 2024 तक हर गांव-बस्ती के हर घर में पाइपलाइन से गंगाजल पहुंचाया जाएगा।


ये भी पढ़ें - पुलिस से दो कदम आगे ठग: बदला तरीका, बिजली बिल अपडेट करने का झांसा; खाता कर दिया साफ

नया हाईवे देगा रफ्तार

नया एनएच 321 स्वीकृत कराया है। आगरा पृथ्वीनाथ फाटक से महुअर किरावली तक 17 किलोमीटर आगरा-जयपुर मार्ग 4 लेन बनेगा। कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है। वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत किया गया है। अभी इस मार्ग का लगभग 7 करोड़ की लागत से रिन्यूअल किया जाएगा। किरावली, कागारौल, सैंया, इरादतनगर, शमसाबाद, फतेहाबाद होकर बाह-ऊदी मोड़ होता हुआ इटावा तक नया मार्ग NHAI द्वारा बनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 321 कहलाएगा। यह मार्ग 2 चरणों में बनेगा। पहले चरण में किरावली से कागारौल 15 किलोमीटर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

बनाए जानें हैं तीन रेलवे स्टेशन 

तीन रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं। इसके तहत तीन रेलवे स्टेशन फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी और अछेनरा में प्रस्तावित हैं। इन पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी। आगरा और अलीगढ़ मंडल का पहला बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया गया है। फतेहपुर सीकरी की लाइफ लाइन यानी एन.एच- 321 स्वीकृत है। तीन राजकीय इंटर कॉलेज और दो बालिका छात्रावास बनाए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें