प्रदेश सरकार में तबादले के दौर में आगरा के स्वास्थ्य विभाग, टीबीडीसी, जिला अस्पताल और लेडी लॉयल (महिला अस्पताल) के 36 लिपिकों का तबादला कर दिया है। इसमें से स्वास्थ्य विभाग के सभी लिपिक और जिला अस्पताल, टीबडीसी और लेडी लॉयल के कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ ऑफिस के शिवकांत दीक्षित का भी तबादला हुआ है, इनके बेटे की श्री पारस अस्पताल में पैथोलॉजी लैब संचालित होने के मामले में जांच भी चल रही है।
इनका हुआ तबादला
पदमपारस देव- चंदौली
अजय कुमार गौड- चित्रकूट
देवेंद्र कुमार- ललितपुर
देवेंद्र श्रीवास्तव,-चित्रकुट
भानुप्रताप सिंह-चित्रकूट
देवराज गौतम- बांदा
संजय गौतम-हमीरपुर
राजेश गौतम-झांसी
गोपाल सिंह-मेरठ
शिवकांत दीक्षित-जालौन
हरवीर सिंह-हमीरपुर
सुधीर शर्मा-हमीरपुर
नितिन श्रीवास्तव-फिरोजाबाद
राजकुमार शर्मा- बांदा
राधेश्याम वर्मा-हमीरपुर
मधु भाटिया- बांदा
सौदान सिंह-महोबा
सुनहरी लाल- बांदा
अनिल चौधरी-हमीरपुर
सुनीता राजपूत-बांदा
विजय सिंह-इटावा
विक्रम सिंह पौनियां- झांसी
अखिलेश भारती- झांसी
अमरनाथ चौधरी-झांसी
देवेंद्र कुमार शर्मा-झांसी
उर्मिला वर्मा-ललितपुर
अमितकुमार-झांसी
प्रवीन कुमार मिश्रा-झांसी
गोविंद सिंह राना, जालौन
संदीप सिंह-चित्रकूट
महेंद्र सिंह नेगी, चित्रकूट
दामिनी अग्रवाल, चित्रकूट
राजकुमार गौड-झांसी
सुषमा सिंह-हमीरपुर
विपिन कुमार-जालौन
कल्पना गुप्ता, हमीरपुर
एसएन कॉलेज के तीन चिकित्सकों का तबादला
एसएन मेडिकल कॉलेज के चार चिकित्सकों का तबादला हो गया है। पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी भारती का बांदा मेडिकल कॉलेज, हड्डी रोग विभाग के डॉ. राजेंद्र कुमार शकुंत का सहारनपुर मेडिकल कॉलेज और मेडिसिन विभाग के डॉ. आशीष गौतम बांदा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।
इन चिकित्सकों को एसएन में भेजा गया
आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज की एनेस्थीसियन डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. योगिता द्विवेदी, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजिस्ट डॉ. चंद्रकांता, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. स्निग्धा सेन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार, बांदा से फिजीशियल डॉ. अभिषेक राज, कन्नौज से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु जैन को एसएन कॉलेज भेजा गया है।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
विस्तार
प्रदेश सरकार में तबादले के दौर में आगरा के स्वास्थ्य विभाग, टीबीडीसी, जिला अस्पताल और लेडी लॉयल (महिला अस्पताल) के 36 लिपिकों का तबादला कर दिया है। इसमें से स्वास्थ्य विभाग के सभी लिपिक और जिला अस्पताल, टीबडीसी और लेडी लॉयल के कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ ऑफिस के शिवकांत दीक्षित का भी तबादला हुआ है, इनके बेटे की श्री पारस अस्पताल में पैथोलॉजी लैब संचालित होने के मामले में जांच भी चल रही है।
इनका हुआ तबादला
पदमपारस देव- चंदौली
अजय कुमार गौड- चित्रकूट
देवेंद्र कुमार- ललितपुर
देवेंद्र श्रीवास्तव,-चित्रकुट
भानुप्रताप सिंह-चित्रकूट
देवराज गौतम- बांदा
संजय गौतम-हमीरपुर
राजेश गौतम-झांसी
गोपाल सिंह-मेरठ
शिवकांत दीक्षित-जालौन
हरवीर सिंह-हमीरपुर
सुधीर शर्मा-हमीरपुर
नितिन श्रीवास्तव-फिरोजाबाद
राजकुमार शर्मा- बांदा
राधेश्याम वर्मा-हमीरपुर
मधु भाटिया- बांदा
सौदान सिंह-महोबा
सुनहरी लाल- बांदा
अनिल चौधरी-हमीरपुर
सुनीता राजपूत-बांदा
विजय सिंह-इटावा
विक्रम सिंह पौनियां- झांसी
अखिलेश भारती- झांसी
अमरनाथ चौधरी-झांसी
देवेंद्र कुमार शर्मा-झांसी
उर्मिला वर्मा-ललितपुर
अमितकुमार-झांसी
प्रवीन कुमार मिश्रा-झांसी
गोविंद सिंह राना, जालौन
संदीप सिंह-चित्रकूट
महेंद्र सिंह नेगी, चित्रकूट
दामिनी अग्रवाल, चित्रकूट
राजकुमार गौड-झांसी
सुषमा सिंह-हमीरपुर
विपिन कुमार-जालौन
कल्पना गुप्ता, हमीरपुर