फ्लिपकार्ट पर जहां 16 अक्तूबर से बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत हो रही है, वहीं अमेजन इंडिया पर 17 अक्तूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो रहा है। इन दोनों सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें स्मार्टफोन खरीदना होगा, किसी को टीवी खरीदना होगा और किसी को लैपटॉप खरीदना होगा। अब यदि आप लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप खरीदते समय किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं...