Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Zoom Selects Oracle as a Cloud Infrastructure Provider for Its Core Online Meeting Service
{"_id":"5eaadef7633e09566e5fd0f2","slug":"zoom-selects-oracle-as-a-cloud-infrastructure-provider-for-its-core-online-meeting-service","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zoom और Oracle की हुई साझेदारी, चीन का दाग हटाने की तैयारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Zoom और Oracle की हुई साझेदारी, चीन का दाग हटाने की तैयारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 30 Apr 2020 07:51 PM IST
जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप ने ओरेकल (Oracle) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के बाद जूम वीडियो कॉलिंग के लिए ओरेकल के क्लाउड का इस्तेमाल होगा। बता दें कि जूम एप की प्राइवेसी को लेकर लगातार बवाल हो रहा है। साथ ही चाइनीज सर्वर इस्तेमाल करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में यह साझेदारी चीन का चोला उतारने में मदद करेगी।
ओरेकल के साथ इस साझेदारी पर जूम के सीईओ एरिक युआन ने कहा, 'हाल के दिनों में हमने अपने बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी देखी है। हमनें कई अन्य प्लेटफॉर्म्स को भी देखा लेकिन हमें ओरेकल का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पसंद आया। ओरेकल के इंफ्रास्ट्रक्चर से हमारे यूजर्स की जरूरतें पूरी होंगी।'
कोरोना वायरस के कारण तमाम देशों में लॉकडाउन हुआ है जिसकी वजह से अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान मीटिंग्स भी ऑनलाइन हो रही हैं जिसके लिए जूम एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।
जूम एप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 300 मिलियन यानी 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। डेली एक्टिव यूजर्स बढ़ने के साथ ही जूम को अतिरिक्त सर्वर की तत्काल जरूरत है। ऐसे में ओरेकल के साथ यह साझेदारी जूम के लिए वरदान साबित होगी।
इस साझेदारी पर ओरेकल के सीईओ सफ्रा कैटज ने कहा, 'वीडियो कंम्यूनिकेशन आज हमारी निजी और पेशेवर जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। जूम ने इस अनिवार्यता को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। हम जूम के साथ काम करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।'
बता दें कि प्राइवेसी को लेकर गूगल और टेस्ला जैसी कंपनियों ने जूम एप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। भारत सरकार ने भी जूम के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की है और गाइडलाइन जारी की है। कुछ दिन पहले ही जूम एप के पांच लाख अकाउंट हैक हुए थे जिनका डाटा डार्क वेब पर कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।