विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Why the mini capsule of Realme C55 is special read the interview of Madhav Seth CEO of Realme India

Interview: क्यों खास है Realme C55 का मिनी कैप्सूल, पढ़ें रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ का इंटरव्यू

pradeep pandey प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 23 Mar 2023 05:39 PM IST
सार

Realme C55 को 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Realme C55 की लॉन्चिंग, मेड इन इंडिया कैंपेन और अपकमिंग 5जी डिवाइस को लेकर अमर उजाला ने रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ से बात की है। आइए पढ़ते हैं पूरा इंटरव्यू...

Why the mini capsule of Realme C55 is special read the interview of Madhav Seth CEO of Realme India
Madhav Seth - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

 

रियलमी ने हाल ही में अपने नए किफायती फोन Realme C55 को भारत में लॉन्च किया है। आईफोन की तरह डायनेमिक आईलैंड के साथ आने वाला यह पहला और सबसे किफायती स्मार्टफोन है। Realme C55 में आईफोन 14 सीरीज के डायनेमिक आईलैंड की तरह ही मिनी कैप्सूल दिया गया है। Realme C55 को 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Realme C55 की लॉन्चिंग, मेड इन इंडिया कैंपेन और अपकमिंग 5जी डिवाइस को लेकर अमर उजाला ने रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ से बात की है। आइए पढ़ते हैं पूरा इंटरव्यू...


अमर उजाला: रियलमी हमेशा से अपने सभी सेगमेंट के फोन के लिए कुछ नया करते आ रही है। realme c55 के साथ भी हमें मिनी कैप्सूल जैसा प्रीमियम फीचर मिला है। क्या आप हमें बता सकते हैं कि यह आईफोन के डायनेमिक आईलैंड से कितना अलग है?

हमें अपने ग्राहकों को असाधारण स्मार्टफोन फीचर्स प्रदान करने के लिए अपने अटूट समर्पण पर बेहद गर्व है जो उनके ओवरऑल एक्सपेरियंस को बढ़ाते हैं। हमारा नया इनोवेशन, "मिनी कैप्सूल", टेक्नोलॉजी में हमारी पकड़ और विचारों के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस फीचर को स्मार्टफोन के डिस्प्ले के अनुकूल बनाने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है ताकि पंच-होल कैमरा कटआउट को कोई दिक्कत ना हो। मिनी कैप्सूल को सेटिंग में जाकर ऑफ या ऑन किया जा सकता है। हमारे मिनी कैप्सूल की कई खासियतें हैं। इसमें बैटरी लेवल की जानकारी मिलती है। इसके अलावा डाटा इस्तेमाल के बारे में भी अपडेट मिलता है। दैनिक डाटा कोटा के 90% तक पहुंचते ही आपको इसी मिनी कैप्सूल में अलर्ट मिलता है। इसके अलावा रात के 9 बजे इस मिनी कैप्सूल में स्टेप काउंट की जानकारी का पॉपअप नोटिफिकेशन मिलता है।
 

अमर उजाला: रियलमी इंडिया की ओर से एंट्री लेवल सेगमेंट में बैक टू बैक 4जी फोन पेश किए जा रहे हैं, जबकि मार्केट काफी तेजी से 5जी की ओर मूव कर रहा है, ऐसा क्यों?

हमें 5जी क्षेत्र में अग्रणी होने पर बहुत गर्व है और हम अपने नए 5जी स्मार्टफोन के साथ बाजार का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हम यह भी समझते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं की विविध जरूरतें और प्राथमिकताएं हैं। अभी भी हमारे उपयोगकर्ता का एक बड़ा समूह 4जी डिवाइस की तलाश में है। एक उपभोक्ता-केंद्रित ब्रांड के रूप में हम अपने सभी उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते हैं, और यही कारण है कि हम 4जी डिवाइस लाना जारी रखते हैं।

अमर उजाला: आपने पिछले साल एक बयान दिया था कि रियलमी 10 हजार रुपये की रेंज में 5जी फोन का सपना पूरा करेगी तो क्या इसके लिए हमारे पाठकों को कोई टाइमलाइन मिल सकती है कि उन्हें कब तक इस रेंज में 5जी फोन मिलेगा?

विज्ञापन

एक ब्रांड के रूप में हम हमेशा अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर नए और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए समर्पित रहे हैं। हमें भारत में पहले ही कई 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने पर गर्व है, जिनमें रियलमी नार्जो 30 प्रो, रियलमी 9 5जी, रियलमी 8 5जी और रियलमी 10 प्रो 5जी शामिल हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से 20 हजार के बीच है। हमें अपने ग्राहकों से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं, जो हमारे इस विश्वास की पुष्टि करता है कि भारत में बजट के अनुकूल 5जी स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ रही है। हमारा लक्ष्य है कि जितना जल्दी संभव हो सके भारत में सभी के लिए 5जी तकनीक उपलब्ध कराई जाए। 

 

अमर उजाला: भारत सरकार फोन में आने वाले प्री-इंस्टॉल एप को लेकर नया नियम बनाने जा रही है जिसके बाद उन प्री-इंस्टॉल एप्स को भी अनइंस्टॉल किया जा सकेगा जिन्हें फिलहाल सिर्फ डीसेबल किया जा सकता है। इसे लेकर आपकी क्या प्लानिंग है?

15 मार्च 2023 को, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" और 2026 तक 300 बिलियन डॉलर तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का विस्तार करने के अपने लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। केंद्रीय राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के लिए, राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान में स्मार्टफोन निर्माताओं पर प्राइवेसी या सिक्योरिटी को लेकर" करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन हम उपयोगकर्ता की पसंद और गोपनीयता को बढ़ाने वाली भारत सरकार की पहल का पूर्ण समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि हमारे गैजेट सभी आवश्यक विनियमों का पूरी तरह से अनुपालन करते हैं और हम इसे सुनिश्चित करना जारी रखेंगे।

अमर उजाला: कोविड के बाद से अब चीजें   नॉर्मल होने लगी हैं। ऐसे में क्या आपको सप्लाई चेन में अभी भी कोई दिक्कत हो रही है या अब सब नॉर्मल हो चुका है? 

हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने प्रोडक्ट की सुचारू और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं और पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमने महामारी के कारण अतीत में कुछ चुनौतियों का सामना किया है, हमने किसी भी संभावित व्यवधान को कम करने के लिए सक्रिय उपाय किए हैं। इन प्रयासों की बदौलत फिलहाल सप्लाई चेन को लेकर हमें कोई समस्या नहीं है।

अमर उजाला: मेड इन इंडिया को लेकर आपकी कोई फ्यूचर प्लानिंग है?

रियलमी ने पहले से ही भारत में अपने प्रोडक्ट का निर्माण कर रहा है और आगे भी हम इसे जारी रखेंगे। हमने 2019 में अपनी ग्रेटर नोएडा सुविधा में स्मार्टफोन निर्माण के लिए नई एसएमटी लाइनों में पहले ही 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब तक रियलमी ने भारत में प्रोडक्शन लाइन में 13,000+ रोजगार दिए हैं। हम रियलमी ने हमेशा सरकार की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन किया है और भारत में अपनी स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया है। हमने ख्या इलेक्ट्रॉनिक्स, भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स, स्काईवर्थ और वीडियोटेक्स इंटरनेशनल जैसे कई ओईएम के साथ साझेदारी की है, जो भारत में हमारे स्मार्ट टीवी, वियरेबल्स और हीराबल्स के निर्माण में हमारी मदद कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें