{"_id":"63e09a1db4051a697c0d3638","slug":"why-apple-has-not-fired-employees-like-google-amazon-and-microsoft-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुद्दे की बात: गूगल, फेसबुक और अमेजन की तरह Apple में क्यों नहीं हुई छंटनी, विस्तार से समझें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
मुद्दे की बात: गूगल, फेसबुक और अमेजन की तरह Apple में क्यों नहीं हुई छंटनी, विस्तार से समझें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Feb 2023 11:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुक को लगता है कि उनकी सैलरी काफी ज्यादा है। उनका वेतन कट गया है और पैकेज में करीब 50 फीसदी की कटौती होने वाली है। एक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज (SEC) फाइलिंग में Apple ने बताया है कि टिम कुक का संशोधित वेतन कुल मिलाकर 49 मिलियन अमरीकी डॉलर होगा।
Google, Amazon, Microsoft और Twitter जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों ने पिछले तीन महीने में करीब एक लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है, लेकिन Apple ने अभी तक किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला है। इसके अलावा Apple में होने वाली छंटनी को लेकर भी फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है। हाल ही में Apple के CEO टिम कुक ने कहा है कि छंटनी एक अंतिम उपाय है और वह कर्मचारियों को जाने देने के बजाय लागत प्रबंधन के अन्य तरीके खोजेंगे। उन्होंने पूरी तरह से छंटनी की संभावना से इंकार नहीं किया है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि जब तमाम टेक कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी हो रही है तो एपल जैसी बड़ी कंपनी में क्यों नहीं?
टिम कुक की सैलरी में कटौती
Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुक को लगता है कि उनकी सैलरी काफी ज्यादा है। उनका वेतन कट गया है और पैकेज में करीब 50 फीसदी की कटौती होने वाली है। एक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज (SEC) फाइलिंग में Apple ने बताया है कि टिम कुक का संशोधित वेतन कुल मिलाकर 49 मिलियन अमरीकी डॉलर होगा। इसमें 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मूल वेतन, 6 मिलियन बोनस और 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी मूल्य शामिल है। इसके अलावा, Apple के प्रदर्शन से जुड़ी कुक की स्टॉक इकाइयों का प्रतिशत भी पिछले 50 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाएगा। 2022 में कुक ने 99.4 मिलियन अमरीकी डॉलर का वेतन पैकेज लिया। इसमें बोनस और स्टॉक के रूप में 3 मिलियन अमरीकी डॉलर और लगभग 83 मिलियन अमरीकी डॉलर का समान आधार वेतन शामिल था।
एपल में छंटनी ना होने का बड़ा कारण
टेक छंटनी के पीछे एक बड़ा कारण बड़े स्तर पर हुई भर्तियां बताई जा रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान तमाम टेक कंपनियों ने बड़े स्तर पर भर्तियां कीं, जबकि एपल ने ऐसा नहीं किया। अन्य टेक कंपनियों की तुलना में, Apple ने अपने कार्यबल को धीमी गति से बढ़ाया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार Apple ने 2021-22 में भी 2016 की तरह ही भर्तियां कीं।
फ्री की सुविधाएं भी बड़ी वजह
गूगल और फेसबुक की तरह Apple अपने कर्मचारियों को मुफ्त में लंच नहीं करवाता है जिससे उसके काफी पैसे बचते हैं। निवेश बैंक और डी.ए. डेविडसन एंड कंपनी के वरिष्ठ शोध विश्लेषक टॉम फोर्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि एपल नौकरी छोड़ने और रिटायर होने वाले कर्मचारियों की जगह भरने में जल्दबाजी नहीं करता है। इसके अलावा वैश्विक मंदी के दौरान एपल कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बजाय उनकी सुविधाओं में कटौती कर सकता है। लंच के अलावा गूगल और मेटा में कर्मचारियों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।