Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Republic Day Celebrations Nixi Offering Free .in Domain Names for the First Three Months
{"_id":"63d3d730c619ec6a3d006dd5","slug":"republic-day-celebrations-nixi-offering-free-in-domain-names-for-the-first-three-months-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day Offer: सरकार दे रही डोमेन बुक करने का शानदार मौका, तीन महीने तक सबकुछ फ्री","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Republic Day Offer: सरकार दे रही डोमेन बुक करने का शानदार मौका, तीन महीने तक सबकुछ फ्री
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 28 Jan 2023 03:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
.in डोमेन का इस्तेमाल ई-मेल, वेबसाइट और अन्य एप के लिए किया जा सकता है। फिलहाल Nixi की सर्विस का इस्तेमाल 30 लाख से अधिक यूजर कर रहे हैं। Nixi से आप .bharat डोमेन भी बुक कर सकते हैं। Nixi से आप 22 भारतीय भाषाओं में डोमेन बुक कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्ट्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ काम करने वाली गैर-लाभकारी कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Nixi) ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। Nixi ने कहा है कि .in डोमेन को यूजर्स फ्री में बुक कर सकते हैं।
.in डोमेन का इस्तेमाल ई-मेल, वेबसाइट और अन्य एप के लिए किया जा सकता है। फिलहाल Nixi की सर्विस का इस्तेमाल 30 लाख से अधिक यूजर कर रहे हैं। Nixi से आप .bharat डोमेन भी बुक कर सकते हैं। Nixi से आप 22 भारतीय भाषाओं में डोमेन बुक कर सकते हैं।
Nixi ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 29 जनवरी तक .in डोमेन को फ्री में बुक किया जा सकता है। इस अवधि में बुक किए गए डोमेन पहले तीन महीने के लिए फ्री होंगे। डोमेन बुकिंग के साथ-साथ यूजर्स फ्री में पर्सनलाइज्ड ई-मेलआईडी 10 जीबी डाटा के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
As we celebrate the 74th Republic Day, let us all join the Digital India bandwagon together. Visit https://t.co/oZXVjlemM7 today and book a .IN domain for free! Let us give ourselves a proud identity that resonates with our nation. pic.twitter.com/va5fidQit3
ऑफर के एलान के साथ NIXI के सीईओ अनिल कुमार जैन ने कहा, “भारत हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के दृष्टिकोण के अनुसार डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। देशवासियों को डिजिटल इंडिया पहल को अपनाने के लिए विशेष रूप से जब भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाली है, NIXI ने सुरक्षित और व्यक्तिगत ई-मेल के साथ-साथ डोमेन की शक्ति के साथ नागरिकों को सशक्त बनाकर भारत में इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की पहल की।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आईईटी मद्रास ने BharOS पेश किया है जिसका सीधा मुकाबला गूगल के एंड्रॉयड ओएस से है। BharOS को प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भारत सरकार ने फंडिंग की है और यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।