लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Republic Day Celebrations Nixi Offering Free .in Domain Names for the First Three Months

Republic Day Offer: सरकार दे रही डोमेन बुक करने का शानदार मौका, तीन महीने तक सबकुछ फ्री

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 28 Jan 2023 03:21 PM IST
सार

.in डोमेन का इस्तेमाल ई-मेल, वेबसाइट और अन्य एप के लिए किया जा सकता है। फिलहाल Nixi की सर्विस का इस्तेमाल 30 लाख से अधिक यूजर कर रहे हैं। Nixi से आप .bharat डोमेन भी बुक कर सकते हैं। Nixi से आप 22 भारतीय भाषाओं में डोमेन बुक कर सकते हैं।

Nixi Free Domain
Nixi Free Domain - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इलेक्ट्रॉनिक्ट्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ काम करने वाली गैर-लाभकारी कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Nixi) ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। Nixi ने कहा है कि .in डोमेन को यूजर्स फ्री में बुक कर सकते हैं।



.in डोमेन का इस्तेमाल ई-मेल, वेबसाइट और अन्य एप के लिए किया जा सकता है। फिलहाल Nixi की सर्विस का इस्तेमाल 30 लाख से अधिक यूजर कर रहे हैं। Nixi से आप .bharat डोमेन भी बुक कर सकते हैं। Nixi से आप 22 भारतीय भाषाओं में डोमेन बुक कर सकते हैं।


Nixi ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 29 जनवरी तक .in डोमेन को फ्री में बुक किया जा सकता है। इस अवधि में बुक किए गए डोमेन पहले तीन महीने के लिए फ्री होंगे। डोमेन बुकिंग के साथ-साथ यूजर्स फ्री में पर्सनलाइज्ड ई-मेलआईडी 10 जीबी डाटा के साथ प्राप्त कर सकते हैं।



ऑफर के एलान के साथ NIXI के सीईओ अनिल कुमार जैन ने कहा, “भारत हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के दृष्टिकोण के अनुसार डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। देशवासियों को डिजिटल इंडिया पहल को अपनाने के लिए विशेष रूप से जब भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाली है, NIXI ने सुरक्षित और व्यक्तिगत ई-मेल के साथ-साथ डोमेन की शक्ति के साथ नागरिकों को सशक्त बनाकर भारत में इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की पहल की।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आईईटी मद्रास ने BharOS पेश किया है जिसका सीधा मुकाबला गूगल के एंड्रॉयड ओएस से है। BharOS को प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भारत सरकार ने फंडिंग की है और यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;