{"_id":"633bce6ddcb7f6046032c91f","slug":"bsnl-to-roll-out-4g-services-by-november-and-5g-by-august-2023","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: इसी साल लॉन्च होगी BSNL की 4G सर्विस, 5जी के लिए करना होगा 2023 का इंतजार","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Good News: इसी साल लॉन्च होगी BSNL की 4G सर्विस, 5जी के लिए करना होगा 2023 का इंतजार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 04 Oct 2022 11:41 AM IST
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने बताया कि कंपनी अगले 18 महीनों में लगभग 1.25 लाख 4जी मोबाइल साइट शुरू करने की योजना है। 4G नेटवर्क को नवंबर तक लॉन्च करने की प्लानिंग है।
BSNL 5G
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
देश की तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, जियो और वोडाफोन-इंडिया 5जी की लॉन्चिंग को तैयार हैं। एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च भी कर दिया है और जियो की 5जी सर्विस इस दीवाली लॉन्च होगी। सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी भी 4जी के लिए ही संघर्ष कर रही है। अब खबर है कि BSNL की 4G सर्विस इसी साल नवंबर में लॉन्च होगी और 5G नेटवर्क अगले साल अगस्त तक लॉन्च होगा।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने बताया कि कंपनी अगले 18 महीनों में लगभग 1.25 लाख 4जी मोबाइल साइट शुरू करने की योजना है। 4G नेटवर्क को नवंबर तक लॉन्च करने की प्लानिंग है। 4जी और 5जी के लिए BSNL, TCS जैसी बड़ी कंपनियों से बात कर रहा है। आईएमसी में BSNL ने अपने 4जी और 5जी नेटवर्क का रोडमैप भी पेश किया है।
BSNL की 5G सर्विस को लेकर की आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा है कि 15 अगस्त 2023 तक बीएसएनएल की 5जी सर्विस लॉन्च होगी। उन्होंने कहा कि BSNL की 5G सर्विस को लेकर लगातार काम चल रहा है और उम्मीद है कि तय समय पर सर्विस लॉन्च हो जाएगी।
बता दें कि देश में 5जी सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी एयरटेल बन गई है। एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस आठ शहरों में शुरू की है जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं। इन शहरों के यूजर्स के 5जी फोन में एयरटेल के 5जी नेटवर्क का सिग्नल मिलने लगा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।