Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
IMC 2022 Airtel to launch ultra affordable 5G smartphones under Rs 10000
{"_id":"633bbf216b3b4425243cd588","slug":"imc-2022-airtel-to-launch-ultra-affordable-5g-smartphones-under-rs-10000","type":"story","status":"publish","title_hn":"IMC 2022: सस्ते 5G फोन का सपना होगा पूरा, 7000 रुपये तक की कीमत में भी लॉन्च होंगे 5G फोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
IMC 2022: सस्ते 5G फोन का सपना होगा पूरा, 7000 रुपये तक की कीमत में भी लॉन्च होंगे 5G फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 04 Oct 2022 10:35 AM IST
दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में Airtel ने कहा है कि वह अगले साल तक 5,000 से 10,000 रुपये के बीच में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद कर रही है, हालांकि ऐसे फोन एयरटेल की साझेदारी में लॉन्च होंगे या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
यदि आप भी किसी सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) का मानना है कि सस्ते 5G स्मार्टफोन का सपना जल्द पूरा होगा। दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में Airtel ने कहा है कि वह अगले साल तक भारतीय बाजार में 5,000 से 10,000 रुपये के बीच में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद कर रही है, हालांकि एयरटेल ने यह नहीं कहा है कि सस्ता 5जी फोन उसकी साझेदारी में लॉन्च होगा या नहीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फिलहाल 5G स्मार्टफोन की औसत कीमत 13,000 रुपये है जो किसी फीचर फोन के यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा है। Xiaomi और Realme जैसी कंपनियां भी 10,000 रुपये के रेंज में 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। सस्ते 5जी फोन की रेस में घरेलू कंपनियां भी पीछे नहीं हैं।
आईएमसी 2022 में ही लावा ने Lava Blaze 5G को लॉन्च किया है जिसकी कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने जानकारी तो नहीं दी है लेकिन यह जरूर कहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G की बिक्री दीवाली से शुरू होगी।
गौरतलब है कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 1 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस लॉन्च की है। लॉन्चिंग के साथ ही Airtel की 5G सर्विस को देश के 8 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है जिनमें दिल्ली, मुंबई और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं।
जियो की 5जी सर्विस दीवाली में लॉन्च होगी और 2023 के अंत तक देश के कोने-कोने में 5जी की पहुंच होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के अंत तक देश में 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 70-80 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।