{"_id":"6337f2257d78c008d6446b4e","slug":"5g-launch-in-india-internet-speed-will-increase-10-times-with-5g-connectivity","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"5G Launch: 4G और 5G की स्पीड में कितना फर्क, जानें कितनी देर में डाउनलोड हो जाएगी HD फिल्म","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
5G Launch: 4G और 5G की स्पीड में कितना फर्क, जानें कितनी देर में डाउनलोड हो जाएगी HD फिल्म
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sat, 01 Oct 2022 01:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रधानमंत्री मोदी ने 5जी की लॉन्चिंग के साथ इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे एडिशन की शुभारंभ सभा को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि 5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डाटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी।
देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी एक अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा 5जी सर्विस की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे एडिशन की शुभारंभ सभा को संबोधित भी किया।
मोदी ने कहा कि 5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डाटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा। साथ ही देश में 5G सेवा की मदद से इंटरनेट की स्पीड 10 गुना बढ़ जाएगी। चलिए जानतें हैं 4G और 5G की स्पीड में कितना फर्क होने वाला है और HD फिल्म डाउनलोड करने में आपको कितनी देर लगेगी।
5G कनेक्टिविटी में 4G के मुकाबले यूजर को ज्यादा तकनीकी सहूलियतें मिलेंगी। 5G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 10 जीबी प्रति सेकंड तक मिलेगी, जो कि अभी 4G में 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक ही सीमित है। 5G कनेक्टिविटी में यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही बड़ी से बड़ी साइज वाली फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
5G की मदद से 1जीबी साइज की फुलएचडी फिल्म को डाउनलोड होने में केवल 7 सेकेंड का समय लगेगा। जबकि इसी साइज की फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी इंटरनेट को 40 मिनट तक और 3जी इंटरनेट को 2 घंटे तक का समय लगता है।
यदि 2जी इंटरनेट से मुकाबला करें इसी साइज की फिल्म को डाउनलोड करने में 2जी कनेक्टिविटी में 67 घंटे तक का समय लग जाता है। दूसरी तरफ 5G कनेक्टिविटी से यह बिना स्पीड कम हुए भी कई और डिवाइसेज के साथ जुड़ सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।