{"_id":"635cbf6a2c0d8645a74ebba0","slug":"elon-musk-rolls-out-twitter-downvote-features-for-users-for-replies-to-posts","type":"story","status":"publish","title_hn":"Twitter: एलन मस्क के मालिक बनते ही नया फीचर जारी, कंपनी ने रोलआउट किया Downvote फीचर","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Twitter: एलन मस्क के मालिक बनते ही नया फीचर जारी, कंपनी ने रोलआउट किया Downvote फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sat, 29 Oct 2022 11:21 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
डाउनवोट फीचर (downvote Features) को खासकर यूजर्स के ट्वीट पर कंट्रोल बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। खास बात यह है कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा।
एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है।
- फोटो : अमर उजाला
विश्व के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क के मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। मस्क ने अब ट्विटर यूजर्स के लिए नए डाउनवोट फीचर (downvote Features) को रोल आउट कर दिया है। इस फीचर को पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद मिलेगी। बता दें कि कंपनी की कमान संभालते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को टर्मिनेट कर दिया था।
दरअसल, इस फीचर को खासकर यूजर्स के ट्वीट पर कंट्रोल बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की खास बात यह है कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा। वही कंपनी ने वादा किया है कि डाउनवोट निजी रहेंगे, ये वोट सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। साथ ही इन्हें ट्वीट करने वाले या किसी अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी नहीं किया जा सकेगा।
कंपनी का मानना है कि इस फीचर्स की मदद से ट्विटर यूजर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी और यूजर्स अपनी पोस्ट को ठीक से मैनेज भी कर सकेंगे। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए पेश किया गया है। साथ भी वेबसाइट पर भी इस फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है। बता दें फिलहाल यह फीचर्स सार्वजनिक रूप से शो नहीं हो रहा है।
कई आला अधिकारी बर्खास्त
दो दिन पहले ही एलन मस्क ने अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। मस्क ने इसकी कमान संभालते ही टॉप लीडरशिप में बड़ा बदलाव भी किया था। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल को बर्खास्त किया गया, उन्हें ट्विटर के मुख्यालय से बाहर निकलवाए जाने की भी खबर थी। नौकरी से निकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।