लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Elon Musk rolls out Twitter downvote features for users for replies to posts

Twitter: एलन मस्क के मालिक बनते ही नया फीचर जारी, कंपनी ने रोलआउट किया Downvote फीचर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sat, 29 Oct 2022 11:21 AM IST
सार

डाउनवोट फीचर (downvote Features) को खासकर यूजर्स के ट्वीट पर कंट्रोल बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। खास बात यह है कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा। 

Elon Musk rolls out Twitter downvote features for users for replies to posts
एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विश्व के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क के मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। मस्क ने अब ट्विटर यूजर्स के लिए नए डाउनवोट फीचर (downvote Features) को रोल आउट कर दिया है। इस फीचर को पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद मिलेगी। बता दें कि कंपनी की कमान संभालते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को टर्मिनेट कर दिया था। 



दरअसल, इस फीचर को खासकर यूजर्स के ट्वीट पर कंट्रोल बढ़ाने के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की खास बात यह है कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा। वही कंपनी ने वादा किया है कि डाउनवोट निजी रहेंगे, ये वोट सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। साथ ही इन्हें ट्वीट करने वाले या किसी अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी नहीं किया जा सकेगा।


ये भी पढ़ें: Apple का बड़ा कदम, एप स्टोर के बाद बच्चों के गेमिंग सेक्शन से हटाए गैम्बलिंग एप विज्ञापन

कंपनी का मानना है कि इस फीचर्स की मदद से ट्विटर यूजर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी और यूजर्स अपनी पोस्ट को ठीक से मैनेज भी कर सकेंगे। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए पेश किया गया है। साथ भी वेबसाइट पर भी इस फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है। बता दें फिलहाल यह फीचर्स सार्वजनिक रूप से शो नहीं हो रहा है। 

ये भी पढ़ें: Mivi Fort S200 Review: घर को थियेटर बनाने वाला पावरफुल और किफायती साउंडबार

कई आला अधिकारी बर्खास्त
दो दिन पहले ही एलन मस्क ने अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। मस्क ने इसकी कमान संभालते ही टॉप लीडरशिप में बड़ा बदलाव भी किया था। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल को बर्खास्त किया गया, उन्हें ट्विटर के मुख्यालय से बाहर निकलवाए जाने की भी खबर थी। नौकरी से निकाले गए शीर्ष अधिकारियों में ट्विटर की लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे भी शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed