टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 08 May 2020 06:14 PM IST
सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ मुहिम को और तेज करते हुए शॉर्ट वीडियो एप लाईकी (Likee) पर अपना अकाउंट बनाया है। इससे पहले मायजीओवीइंडिया ने व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी प्रोफाइल लॉन्च की है।
शॉर्ट वीडियो एप लाईकी ज्वाइन करने का मतबल लाईकी के लाखों यूजर्स को रियल टाइम में कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी देना और रोकधाम के उपाय को बताना है। बता दें लाईकी हाल ही में दुनिया में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले एप में छठे नंबर का दर्जा हासिल किया है।
MyGovIndia लाईक प्रोफाइल के जरिए लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 26 अप्रैल को इस अकाउंट से मन की बात का सीधा प्रसारण भी किया गया था। लाईकी एप पर #AarogyaSetu को अभी तक 140 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
लाईकी पर प्रोफाइल लॉन्चिंग को लेकर MyGovIndia इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि MyGovIndia नागरिकों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभा रही है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए हम लाईकी जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले रहे हैं।
सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ मुहिम को और तेज करते हुए शॉर्ट वीडियो एप लाईकी (Likee) पर अपना अकाउंट बनाया है। इससे पहले मायजीओवीइंडिया ने व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी प्रोफाइल लॉन्च की है।
शॉर्ट वीडियो एप लाईकी ज्वाइन करने का मतबल लाईकी के लाखों यूजर्स को रियल टाइम में कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी देना और रोकधाम के उपाय को बताना है। बता दें लाईकी हाल ही में दुनिया में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले एप में छठे नंबर का दर्जा हासिल किया है।
MyGovIndia लाईक प्रोफाइल के जरिए लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 26 अप्रैल को इस अकाउंट से मन की बात का सीधा प्रसारण भी किया गया था। लाईकी एप पर #AarogyaSetu को अभी तक 140 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
लाईकी पर प्रोफाइल लॉन्चिंग को लेकर MyGovIndia इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि MyGovIndia नागरिकों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभा रही है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए हम लाईकी जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले रहे हैं।