टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 20 Aug 2020 04:31 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने एप इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की थी जिसमें कई कैटेगरी में एप और वेबसाइट बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैटेगरी भी थी जिसमें Vconsol ने बाजी मारी है। Vconsol को विजेता घोषित किया है।
अब सरकार की ओर से Vconsol को तीन साल तक एक करोड़ 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी, हालांकि इसके लिए कंपनी को सरकार के साथ एक मसौदे पर हस्ताक्षर करना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैटेगरी में सरकार को कुल 1,983 आवेदन मिले थे।
बता दें कि Vconsol केरल की Techgentsia सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली कंपनी है। Vconsol एक मेड इन इंडिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है जिसका मुकाबला गूगल मीट, जियोमीट और जूम मीटिंग्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से है।
ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने लॉन्च किया स्वदेशी Microprocessor Challenge, मिलेगा 2.30 करोड़ का इनाम
Vconsol एंड्रॉयड, आईओएस, मैक और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है और यह पूरी तरह से फ्री है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। कंपनी की पोर्टफोलियो में 10 और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रोडक्ट्स हैं।
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज के बाद भारत सरकार ने हाल ही में स्वदेशी Microprocessor Challenge लॉन्च किया है। स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज के तहत स्मार्ट डिवाइस के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना होगा। यह चैलेंज एप इनोवेशन चैलेंज जैसा ही है जिसमें कंपनियां हिस्सा ले सकती हैं। इस चैलेंज के तहत 25 विजेता टीम को कुल एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
क्या है स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज?
इस चैलेंज को भी मायजीओवी ने लॉन्च किया है और यह चैलेंज भी आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक हिस्सा है। इसके तहत सर्विलांस, ट्रांसपोर्टेशन, इनवायरमेंटल कंडीशन मॉनिटरिंग, स्मार्ट फैन, स्मार्ट लॉक और वॉशिंग मशीन के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना होगा। इसके तहत डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए भी हार्डवेयर का निर्माण किया जा सकेगा। यह चैलेंज C-DAC, IIT मद्रास और IIT बॉम्बे में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के संचालन में संचालित होगा।
चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने एप इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की थी जिसमें कई कैटेगरी में एप और वेबसाइट बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैटेगरी भी थी जिसमें Vconsol ने बाजी मारी है। Vconsol को विजेता घोषित किया है।
अब सरकार की ओर से Vconsol को तीन साल तक एक करोड़ 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी, हालांकि इसके लिए कंपनी को सरकार के साथ एक मसौदे पर हस्ताक्षर करना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैटेगरी में सरकार को कुल 1,983 आवेदन मिले थे।
बता दें कि Vconsol केरल की Techgentsia सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली कंपनी है। Vconsol एक मेड इन इंडिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है जिसका मुकाबला गूगल मीट, जियोमीट और जूम मीटिंग्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से है।
ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने लॉन्च किया स्वदेशी Microprocessor Challenge, मिलेगा 2.30 करोड़ का इनाम
Vconsol एंड्रॉयड, आईओएस, मैक और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है और यह पूरी तरह से फ्री है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। कंपनी की पोर्टफोलियो में 10 और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रोडक्ट्स हैं।
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज के बाद भारत सरकार ने हाल ही में स्वदेशी Microprocessor Challenge लॉन्च किया है। स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज के तहत स्मार्ट डिवाइस के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना होगा। यह चैलेंज एप इनोवेशन चैलेंज जैसा ही है जिसमें कंपनियां हिस्सा ले सकती हैं। इस चैलेंज के तहत 25 विजेता टीम को कुल एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
क्या है स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज?
इस चैलेंज को भी मायजीओवी ने लॉन्च किया है और यह चैलेंज भी आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक हिस्सा है। इसके तहत सर्विलांस, ट्रांसपोर्टेशन, इनवायरमेंटल कंडीशन मॉनिटरिंग, स्मार्ट फैन, स्मार्ट लॉक और वॉशिंग मशीन के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना होगा। इसके तहत डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए भी हार्डवेयर का निर्माण किया जा सकेगा। यह चैलेंज C-DAC, IIT मद्रास और IIT बॉम्बे में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के संचालन में संचालित होगा।