{"_id":"63ddf603027b3770fc2c2903","slug":"zoook-supernova-towrer-speaker-launched-in-india-with-100w-output-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"ZOOOK ने लॉन्च किया 100 वॉट का वायरलेस स्पीकर, एफएम रेडियो भी है","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
ZOOOK ने लॉन्च किया 100 वॉट का वायरलेस स्पीकर, एफएम रेडियो भी है
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 04 Feb 2023 12:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ZOOOK Supernova के साथ 100W का आउटपुट है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। ZOOOK Supernova की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ZOOOK ने भारतीय बाजार में अपने नए स्पीकर ZOOOK Supernova को लॉन्च कर दिया है। ZOOOK Supernova के साथ 100W का आउटपुट है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। ZOOOK Supernova की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
ZOOOK Supernova एक 32 इंच का टावर स्पीकर है जिसमें 8 इंच का वूफर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4 इंच के अन्य दो स्पीकर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट है जो कि 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सपोर्ट करता है। इसे टीवी, मोबाइल या लैपटॉप किसी भी गैजेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसमें ब्लूटथ और Aux पोर्ट भी है। साथ में आपको एक रिमोट भी मिलता है और स्पीकर में भी एनालॉग कंट्रोल है। इस कंट्रोल पैनल से आप बास से लेकर वॉल्यूम तक सब कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें इनबिल्ट एफएम रेडियो भी दिया गया है। ZOOOK Supernova में LED डिस्प्ले भी है और साथ में कैरोअके का भी सपोर्ट मिलता है। स्पीकर के साथ कैरोअके माइक भी मिलता है। Supernova टावर स्पीकर की बिक्री ब्राउन कलर में देश के तमाम रिटेल स्टोर से हो रही है।
आपको याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने ZOOOK Explode 104 को पेश किया है जिसे लेकर मूवी थिएटर ऑडियो क्वॉलिटी का दावा किया गया है। इसके साथ पावरफुल सबवूफर भी है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट इक्विलाइजर, एनालॉग बास कंट्रोल, डीप बास है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, Aux और USB पोर्ट है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।