Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Vu launches premium smart TV 2023 edition with 43 inch and 55 inch screen price and features
{"_id":"641d5128c2347c00e5053d1f","slug":"vu-launches-premium-smart-tv-2023-edition-with-43-inch-and-55-inch-screen-price-and-features-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vu ने लॉन्च किया कम कीमत वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Vu ने लॉन्च किया कम कीमत वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 24 Mar 2023 12:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Vu premium Smart TV 2023 edition: व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 43 और 55 इंच का आईपीएस पैनल मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है।
Vu premium SmartTV 2023 edition
- फोटो : अमर उजाला
स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Vu ने भारत में अपनी नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी (Vu premium Smart TV 2023 edition) को लॉन्च कर दिया है। नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन वेरियंट में पेश किया गया है। व्यू प्रीमियम टीवी के 2023 एडिशन को साफ तस्वीरों के लिए ए+ ग्रेड 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आईपीएस पैनल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Vu premium Smart TV 2023 edition की कीमत
व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लेटेस्ट मॉडल को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 43 इंच का व्यू प्रीमियम टीवी 2023 एडिशन 23,999 रुपये के शुरुआती दाम में उपलब्ध होगा। वहीं 55 इंच के टीवी की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। इन टीवी को देश भर के रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट Vutvs.com से खरीदा जा सकेगा।
Vu premium Smart TV 2023 edition के फीचर्स
व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 43 और 55 इंच का आईपीएस पैनल मिलता है। कंपनी के अनुसार, टीवी को ए+ ग्रेड के 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इसके साथ बेहतरीन आवाज मिलती है और उन्हे टीवी में किसी भी तरह के अतिरिक्त स्पीकर जोड़ने की परेशानी नहीं झेलनी पडेगी।
टीवी नए गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। यूजर्स अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार, टीवी को ट्रेडिंग लोगोमानिया से प्रेरित बेजेल से डिजाइन किया गया है, जिससे यह दर्शकों के लिए और भी आकर्षक बन जाता है।
व्यू टीवी की सीईओ देविता सराफ ने कहा, "व्यू में हम यूजर्स को इंडस्ट्री की बेहतरीन सर्विस देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। यह इकलौता टीवी ब्रांड है, जो अपने आईएसओ 9001 से सत्यापित 24x7 काम करने वाले कस्टमर सपोर्ट सेंटर से कस्टमर सर्विस, वारंटी और रिपेयर संबंधी सेवाएं इन हाउस प्रदान करता है। देश भर में 19 हजार से ज्यादा जगहों पर हमारी पहुंच है। इसके साथ ही हम अपने यूजर्स को उनकी हर जरूरत के समय मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।