लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Vu launches premium smart TV 2023 edition with 43 inch and 55 inch screen price and features

Vu ने लॉन्च किया कम कीमत वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 24 Mar 2023 12:59 PM IST
सार

Vu premium Smart TV 2023 edition: व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 43 और 55 इंच का आईपीएस पैनल मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है। 

Vu launches premium smart TV 2023 edition with 43 inch and 55 inch screen price and features
Vu premium SmartTV 2023 edition - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Vu ने भारत में अपनी नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी (Vu premium Smart TV 2023 edition) को लॉन्च कर दिया है। नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन वेरियंट में पेश किया गया है। व्यू प्रीमियम टीवी के 2023 एडिशन को साफ तस्वीरों के लिए ए+ ग्रेड 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आईपीएस पैनल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Vu premium Smart TV 2023 edition की कीमत
व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लेटेस्ट मॉडल को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 43 इंच का व्यू प्रीमियम टीवी 2023 एडिशन 23,999 रुपये के शुरुआती दाम में उपलब्ध होगा। वहीं 55 इंच के टीवी की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। इन टीवी को देश भर के रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट Vutvs.com से खरीदा जा सकेगा। 

Vu premium Smart TV 2023 edition के फीचर्स
व्यू प्रीमियम स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 43 और 55 इंच का आईपीएस पैनल मिलता है। कंपनी के अनुसार, टीवी को ए+  ग्रेड के 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 50 वाट का बिल्ट इन साउंडबार दिया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इसके साथ बेहतरीन आवाज मिलती है और उन्हे टीवी में किसी भी तरह के अतिरिक्त स्पीकर जोड़ने की परेशानी नहीं झेलनी पडेगी।

टीवी नए गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। यूजर्स अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार, टीवी को ट्रेडिंग लोगोमानिया से प्रेरित बेजेल से डिजाइन किया गया है, जिससे यह दर्शकों के लिए और भी आकर्षक बन जाता है।

व्यू टीवी की सीईओ देविता सराफ ने कहा, "व्यू में हम यूजर्स को इंडस्ट्री की बेहतरीन सर्विस देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। यह इकलौता टीवी ब्रांड है, जो अपने आईएसओ 9001 से सत्यापित 24x7 काम करने वाले कस्टमर सपोर्ट सेंटर से कस्टमर सर्विस, वारंटी और रिपेयर संबंधी सेवाएं इन हाउस प्रदान करता है। देश भर में 19 हजार से ज्यादा जगहों पर हमारी पहुंच है। इसके साथ ही हम अपने यूजर्स को उनकी हर जरूरत के समय मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed