{"_id":"60a248038ebc3e4d1212edb8","slug":"ptron-launches-tangent-plus-v2-bt-neckband-with-super-quick-charging","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ pTron Tangent Plus v2 नेकबैंड भारत में लॉन्च","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ pTron Tangent Plus v2 नेकबैंड भारत में लॉन्च
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 17 May 2021 04:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
pTron Tangent Plus v2p में इनबिल्ट एचडी माइक है जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है
घरेलू मोबाइल एक्सेसीरीज कंपनी pTron ने पिछले कुछ साल में 1,000 रुपये की रेंज में ईयरबड्स और हेडफोन के बाजार में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। अब इसे और मजबूत करने के लिए कंपनी ने अपना नया वायरलेस नेकबैंड pTron Tangent Plus v2 पेश किया है। pTron Tangent Plus v2 की कीमत महज 999 रुपये है।
कंपनी के बयान के मुताबिक pTron Tangent Plus v2 को खासतौर पर स्कूल के बच्चों और वर्क फ्रॉम होम की जरूरत को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसे नेकबैंड को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसके साथ हाई क्वॉलिटी ऑडियो मिलेगा।
pTron Tangent Plus v2p में इनबिल्ट एचडी माइक है जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है। इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इसमें बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसकी बिक्री तीन कलर रूडी रेड, ब्लिडिंग ब्लू और टाइटेनियम में हो रही है।
बता दें कि पिछले महीने ही pTron ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स pTron Bassbuds Plus को पेश किया है जिसे लेकर दावा है कि कंपनी यह कंपनी का पहला 100 फीसदी मेड इन इंडिया है। pTron Bassbuds Plus का वजन 4 ग्राम है। इसके साथ स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले भी है। इस ईयरबड्स में 8mm का हाई-एंड कॉपर ड्राइवर है। साथ ही इसमें वन-स्टेप इंस्टा पेयरिंग है।
कनेक्टिविटी के लिए pTron Bassbuds Plus में ब्लूटूथ 5.0 है। इसकी बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें वॉयस असिस्टेंट है। वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। pTron Bassbuds Plus एक बजट वायरलेस ईयरबड्स है। इसकी कीमत महज 899 रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।