Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Panasonic India launches a new range of Air Conditioners equipped with nanoeX technology to inhibit adhered novel coronavirus
{"_id":"6012b8eb8ebc3e32af7ef8b8","slug":"panasonic-india-launches-a-new-range-of-air-conditioners-equipped-with-nanoex-technology-to-inhibit-adhered-novel-coronavirus","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panasonic ने nanoe X टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च किए AC, कोरोना से लड़ने में है मददगार","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Panasonic ने nanoe X टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च किए AC, कोरोना से लड़ने में है मददगार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 28 Jan 2021 06:45 PM IST
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने भारतीय बाजार में nanoe X टेक्नोलॉजी के साथ एसी की अपनी नई रेंज लॉन्च की है। इन सभी एसी में nanoe X टेक्नोलॉजी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि यह हानिकारक बैक्टीरिया और COVID-19 जैसे वायरस को मारने में सक्षम है। Panasonic के इन एसी में दी गई टेक्नोलॉजी PM2.5 तक के कण को फिल्टर करती है और घर की हवा को भी साफ रखती है।
बता दें कि पैनासोनिक इंडिया ने अपनी इस nanoe X टेक्नॉलॉजी की लॉन्चिंग पिछले साल नवंबर में की थी। यह एक एडवांस्ड प्योरिफिकेशन टेक्नॉलॉजी है, जो कोरोना वायरस समेत अन्य बैक्यीरिया और वायरस को 99.99 फीसदी तक रोकने में सक्षम है। यह टेक्नॉलॉजी पैनासोनिक कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित की गई है और इसे फ्रांस, टैक्सेल स्थित ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन से मान्यता मिली है।
nanoe X टेक्नॉलॉजी को प्रकृति का डिटरजेंट भी कहते हैं। यह नैनो आकार के हाईड्रॉक्सिल रेडिकल्स (इन्हें ओएच रेडिकल्स भी कहते हैं) का उत्पादन कर हवा में खुशबू फैलाती है। ये एलर्जन, बैक्टीरिया, वायरस, मोल्ड, बदबू और कुछ खतरनाक पदार्थों जैसे प्रदूषक तत्वों को बढ़ने से रोकती है। nanoe X टेक्नॉलॉजी से लैस पैनासोनिक के फाइव-स्टार इनवर्टर ACs की कीमत 66,000 रुपये है। यह कीमत 1 टन से 1.5 टन के एसी के लिए है।
नए एसी की लॉन्चिंग पर पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि एसी की नई रेंज इनडोर वायु गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी, न कि केवल ठंडी हवा पर। उन्होंने आगे बताया कि इन एसी का निर्माण हरियाणा के झज्जर में किया जा रहा है और पैनासोनिक का 'मेक इन इंडिया' पर जोर बरकरार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।