{"_id":"64dda29f832ddae39a074d96","slug":"maxima-max-pro-raptor-smartwatch-launched-in-india-with-calling-feature-2023-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maxima Max Pro Raptor स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगी कॉलिंग","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Maxima Max Pro Raptor स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगी कॉलिंग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Aug 2023 10:01 AM IST
Maxima Max Pro Raptor में बेहतर कॉलिंग के लिए एचडी स्पीकर और माइक हैं। इस वॉच को Maxima SmartFit एप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maxima Max Pro Raptor
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
घरेलू कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Maxima Max Pro Raptor को भारत में लॉन्च कर दिया है। Maxima Max Pro Raptor एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जिसके साथ एचडी डिस्प्ले मिलती है।
Maxima Max Pro Raptor के साथ 1.39 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है। इसके साथ RGB कलर आउटपुट भी है। Maxima Max Pro Raptor की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है।
Maxima Max Pro Raptor के साथ कॉलिंग फीचर मिलता है और इसके लिए एक डायल पैड भी मिलता है जिसमें कॉलिंग हिस्ट्री भी मिलती है। मैक्सिमा की इस वॉच में Realtek का प्रोसेसर है। इसके अलावा इस वॉच में कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, टाइमर जैसे कई सारे फीचर्स हैं। Maxima Max Pro Raptor के साथ प्रीमियम मेटल बॉडी मिलती है।
Maxima Max Pro Raptor में बेहतर कॉलिंग के लिए एचडी स्पीकर और माइक हैं। इस वॉच को Maxima SmartFit एप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच की कीमत 3,299 रुपये रखी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।