विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   iphone 15 pro max will gets iphone 14 pro max like display and camera no upgrades report

iPhone 15 Pro Max के कैमरे और डिस्प्ले में नहीं होगा कोई बदलाव, लीक रिपोर्ट में हुआ दावा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sun, 28 May 2023 12:04 PM IST
सार

लीक्स में दावा किया जा रहा है कंपनी iPhone 15 Pro Max के कैमरा और डिस्प्ले में कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है। इसमें iPhone 14 Pro Max जैसे ही कैमरा और डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।

iphone 15 pro max will gets iphone 14 pro max like display and camera no upgrades report
एपल सितंबर में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। - फोटो : Apple

विस्तार
Follow Us

एपल अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 15 को सितंबर में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तरह iPhone 15 Pro और iPhone 15 सीरीज को पेश किया जाएगा। एपल के टॉप-एंड वेरियंट फोन iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग से पहले की लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कंपनी iPhone 15 Pro Max के कैमरा और डिस्प्ले में कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है। इसमें iPhone 14 Pro Max जैसे ही कैमरा और डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि इससे पहले दावा किया जा रहा था कि नए टॉप-एंड वेरियंट आईफोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

iPhone 15 Pro Max का कैमरा

पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Apple iPhone 15 Pro Max में कुछ विशेष अपग्रेड लाएगा। लेकिन ऐसा लगता है कि एपल पिछले जेन डिवाइस के जैसे फीचर्स को ही बनाए रखना चाहता है। नई रिपोर्ट रेवेग्नस (Revegnus) से आई है, जो काफी अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है।

टिपस्टर के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स उसी प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा जो आईफोन 14 प्रो मैक्स में है। इससे पहले, एक अफवाह चल रही थी जिसमें कहा गया था कि डिवाइस Sony Exmor IMX 903 को सपोर्ट करेगा।

रेवेग्नस के अनुसार, Apple 15 प्रो मैक्स में IMX803 सेंसर ही रहेगा। यह वही 48MP सेंसर है जो पिछली जनरेशन के डिवाइस में दिया गया था। यानी Exmor IMX 903 को कंपनी iPhone 16 Pro Max के लिए बचा रही है। हालांकि, कंपनी की और से iPhone 15 Pro Max के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो इसे आईफोन की कीमत में कटौती के रूप में देखा जाएगा।  

इसलिए नहीं मिलेगा नया कैमरा सेंसर!

एपल को नए सेंसर के लिए अपने सॉफ्टवेयर को ऑप्टिमाइज करने की आवश्यकता होगी। यानी सॉफ्टवेयर में सुधार के बिना एक नया सेंसर एक शोपीस के अलावा और कुछ नहीं है। लेकिन इस बात की संभावना है कि एपल आईफोन 15 प्रो मैक्स में IMX803 को और बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर की तरफ काम करेगा।

डिस्प्ले में भी नहीं होगा बदलाव

रेवेग्नस ने नए आईफोन की डिस्प्ले को लेकर भी दावा किया है। जिसका उपयोग Apple iPhone 15 Pro Max के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में आईफोन 14 प्रो मैक्स में मिलने वाले एम12 पैनल को बरकरार रखा जाएगा। लेकिन, पहले से ही M12 डिस्प्ले को DisplayMate द्वारा बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले के रूप में रेट किया जा चुका है। तो यूजर्स को इसमें निराशा नहीं होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें