Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Blaupunkt BTW20 tws launched with anc at rs 1200 details features and specifications in hindi
{"_id":"638eed7c3181f86f4d77ac81","slug":"blaupunkt-btw20-tws-launched-with-anc-at-rs-1200-details-features-and-specifications-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Blaupunkt BTW20: ईयरबड्स में ANC और HD साउंड के साथ मिलते हैं कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Blaupunkt BTW20: ईयरबड्स में ANC और HD साउंड के साथ मिलते हैं कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 06 Dec 2022 12:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Blaupunkt BTW20 TWS में 10mm के ड्राइवर है जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और डीप BASS का दावा है। ईयरबड्स में हाई डेफिनेशन साउंड के साथ बिल्ट-इन माइक का सपोर्ट दिया गया है।
जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट Blaupunkt BTW20 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में हाई डेफिनेशन साउंड और डीप बास का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसे व्यस्त जगहों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स में सिंगल चार्ज में 14 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। चलिए ईयरबड्स की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानतें हैं।
Blaupunkt BTW20 की कीमत
Blaupunkt BTW20 TWS को 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस ईयरबड्स को व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
Blaupunkt BTW20 TWS में 10mm के ड्राइवर है जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और डीप BASS का दावा है। ईयरबड्स में हाई डेफिनेशन साउंड के साथ बिल्ट-इन माइक का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स के साथ स्मार्ट टच कंट्रोल मिलता है। Blaupunkt BTW20 TWS में एलईडी डिजिटल बैटरी डिस्प्ले और टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इससे साथ आपको बेस्ट एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन मिलता है, इससे आपको कॉलिंग के दौरान अच्छी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप इसे व्यस्त जगहों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 के साथ सीरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।
नए TWS के साथ 40mAh बैटरी और केस के साथ 470mAh बैटरी का सपोर्ट दिया है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स के साथ आपको सिंगल चार्ज में 14 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
वहीं केस के साथ ईयरबड्स में 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ईयरबड्स के साथ यूएसबी टाइट-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 30 मिनट तक प्ले किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।