रिलायंस जियो अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ-साथ जियो फाइबर यानी ब्रॉडबैंड के साथ भी कई शानदार रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। इन प्लान में प्रीपेड-पोस्टपेड के साथ-साथ अनलिमिटेड डाटा और फ्री ओटीटी वाले प्लान भी शामिल हैं। जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर में ग्राहकों को कई आकर्षक प्लान्स मिलते हैं, जिनमें सिर्फ एक रिचार्ज में कई ओटीटी का मजा लिया जा सकता है। यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और जियो फाइबर ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको जियो फाइबर के शानदार प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इस प्लान में आपको एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 14 ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान
हम बात कर रहे हैं, जियो के 899 रुपये वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान की। आमतौर पर ग्राहक जियो फाइबर के 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लेते हैं। 699 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 100Mbps स्पीड से इंटरनेट कनेक्शन मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलता है।
इस प्लान के साथ कुछ स्पेशल बेनिफिट्स भी मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको 200 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यदि आप 200 रुपये अधिक लगाकर जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान देते हैं तो इसके साथ आपको 14 ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही 699 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाएं भी मिलती है।
899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ
जियो फाइबर अपने 899 रुपये वाले प्लान को पोस्टपेड प्लान में ऑफर करता है। इस प्लान के साथ इस प्लान को आप 3 महीने, 6 महीने और एक साल की के लिए खरीद सकते हैं। प्लान के साथ 200 रुपये अतिरिक्त में 14 ओटीटी एप्स जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार, Zee5, सोनीलिव, वूट, Sunnxt, डिस्कवरी प्लस , होईचोई, अल्ट बालाजी, एरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी, यूनिवर्सल+, वूट किड्स और जियोसिनेमा शामिल हैं। जियोफाइबर के इस प्लान के साथ एक समय में कई डिवाइस जोड़े जा सकते हैं, ऐसे में आप मोबाइल फोन के साथ टीवी में भी इन एप्स का मजा ले सकेंगे।