Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
under construction tunnel of NHPC collapsed in kullu himachal, five workers trapped
{"_id":"60a7b2f4e258002bd25cd2cd","slug":"under-construction-tunnel-of-nhpc-collapsed-in-kullu-himachal-five-workers-trapped","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: एनएचपीसी की टनल धंसने से चार कामगारों की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: एनएचपीसी की टनल धंसने से चार कामगारों की मौत, एक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 21 May 2021 10:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एनएचपीसी चरण-दो की 32 किलोमीटर लंबी मुख्य टनल के साथ बन रही डायवर्जन टनल (सब टनल) में काम चल रहा था। छह लोग शिफ्ट में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक टनल धंसने से यहां काम कर रहे छह कामगार मलबे में दब गए।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी स्थित मनिहार नामक जगह के पास पंचानाला में बन रही एनएचपीसी चरण-दो की डायवर्जन टनल धंसने से चार कामगारों की मौत हो गई। हादसे में एक कामगार घायल हो गया है, जबकि एक अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया।हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रियंक गुप्ता और डॉक्टरों की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
इसके अलावा दो एंबुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गईं। रेस्क्यू अभियान के करीब डेढ़ से दो घंटे बाद मलबे में दबे चार लोगों के शव निकाले गए। एनएचपीसी की इस टनल का काम एक ठेकेदार कर रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे के आसपास एनएचपीसी चरण-दो की 32 किलोमीटर लंबी मुख्य टनल के साथ बन रही डायवर्जन टनल (सब टनल) में काम चल रहा था। छह लोग शिफ्ट में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक टनल धंसने से यहां काम कर रहे छह कामगार मलबे में दब गए।
इसकी सूचना एनएचपीसी के सुरक्षा अधिकारी को दी गई और उन्होंने इसकी जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को दी। हादसे के बाद कार्य स्थल पर अफरातफरी मच गई। घायल रामचंद्र (20) नेपाल का रहने वाला है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। हादसे में पूर्ण (26) निवासी भडेउली गड़सा पूरी तरह ठीक है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।मृतकों की पहचानअमर (28) निवासी पालगी गड़सा (कुल्लू), कुलदीप कुमार (28) निवासी बल्दवाबोहल (सिरमौर), बबलू (36) निवासी नेपाल और नवीन (42) निवासी दार्जिलिंग के रूप में हुई है।
टनल निर्माण में जा चुकी है दर्जनों कामगारों की जान
एनएचपीसी चरण-दो की गड़सा घाटी के शिलागढ़ में बन रही परियोजना की करीब 32 किलोमीटर लंबी मुख्य टनल में अभी तक दर्जनों मजदूरों की मौत हो चुकी है। कई बार हुए हादसों में टनल निर्माण में लगे मजदूर जान गंवा चुके हैं। पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने बताया कि कुछ साल पूर्व शिलागढ़ के आसपास बादल फटने से दर्जनों कामगारों की मौत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।