लगातार हो रही खांसी, जांच करवाकर घर भेजे
मदरसे से पढ़ने आने वाले छह विद्यार्थी भी अस्वस्थ
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालुगंज में एकसाथ दस से अधिक विद्यार्थी बीमार हो गए हैं। शुक्रवार को इन सभी विद्यार्थियों को अस्वस्थ होने पर वापस घर भेज दिया गया ताकि संक्रमण दूसरों में न फैलें।
शिक्षकों ने इनमें से कुछ का बालुगंज हेल्थ सेंटर में उपचार भी करवाया। बीमार पड़े छात्र-छात्राओं को लगातार खांसी हो रही है। इसके अलावा हल्का बुखार और बदन दर्द भी है। स्कूल में पढ़ने आने वाले बालुगंज मदरसे में रह रहे छह विद्यार्थी इसमें शामिल हैं। ईद में यह छात्र अपने घर गांवों में गए थे। मदरसे में भी कई विद्यार्थी बीमार हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश ठाकुर ने कहा कि दस छात्रों को बीमार होने पर वापस घर भेजना पड़ा है। पांच छात्र अस्वस्थ होने पर घर से नहीं आए हैं। बालुगंज स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ से स्कूल में आकर सभी बच्चों की जांच करने का आग्रह किया है। वहीं इस्लाहुल फिक्र मदरसा बालुगंज के संचालक मुमताज अहमद कास्मी ने बताया कि मदरसे में छात्र बीमार पड़ रहे हैं। इन्हें लगातार खांसी हो रही है। कहा कि शुक्रवार को बीमार छात्रों को हेल्थ सेंटर लेकर गए थे वहां से दवाएं दिलाई हैं। बालुगंज मदरसे में करीब 50 छात्र रहते हैं।