पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शिमला-नाहन-पांवटा सड़क पर सैन की सेर के समीप शनिवार शाम एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डॉ. यशवंत सिंह मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया है। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस (एचपी18बी-6393) शिमला से पांवटा साहिब रूट पर चलती है। नाहन पहुंचने से पहले ही सैन की सेर नामक स्थान पर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। बस पलटने के बाद घायलों में से ही किसी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
इसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। कुछ घायलों को निजी वाहनों में भी मेडिकल कॉलेज लाया गया। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस में लगभग चालक और परिचालक समेत लगभग 26 यात्री सवार थे। इनमें से करीब डेढ़ दर्जन को चोटें आई है।
मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सक डॉ. बाबा ने बताया कि दो घायलों को आब्जवेशन के लिए दाखिल किया गया है, जबकि अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा दिया गया है। अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने के लिए विस अध्यक्ष राजीव बिंदल, उपायुक्त आरके परूथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा पहुंचे।
घायलों की सूची
हादसे में चालक कर्मचंद पुत्र परसा राम निवासी भरड़वान, परिचालक कुलदीप चंद पुत्र टेकू राम निवासी टिक्कर, रविंद्र सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी बड़ग रेणुकाजी, पंकज शर्मा पुत्र वीरबल निवासी कोटी कतरोऊ शिलाई, संदीप पुत्र हरि नारायण निवासी सराहां, कुलदीप पुत्र चानणू कोटी उतरोऊ शिलाई, आरूषी, सुरजन, विनोद पुत्र चानण सिंह शिलाई, अभिनव पुत्र विनोद कुमार, रेखा निवासी शिलाई, संजय कुमार पुत्र माणु राम कोटखाई, मेघराज पुत्र मन बहादुर निवासी नेपाल, रमन पुत्र बृजभूषण निवासी बलदेव नगर आमवाला, अनुराधा निवासी रामपुर बुशहर, राजेश पुत्र रत्न लाल, वैभव पुत्र राजेश, शशि शर्मा पुत्र राजेंद्र निवासी बलदेव नगर आमवाला शामिल हैं।
शिमला-नाहन-पांवटा सड़क पर सैन की सेर के समीप शनिवार शाम एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डॉ. यशवंत सिंह मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया है। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस (एचपी18बी-6393) शिमला से पांवटा साहिब रूट पर चलती है। नाहन पहुंचने से पहले ही सैन की सेर नामक स्थान पर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। बस पलटने के बाद घायलों में से ही किसी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
इसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। कुछ घायलों को निजी वाहनों में भी मेडिकल कॉलेज लाया गया। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस में लगभग चालक और परिचालक समेत लगभग 26 यात्री सवार थे। इनमें से करीब डेढ़ दर्जन को चोटें आई है।
मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सक डॉ. बाबा ने बताया कि दो घायलों को आब्जवेशन के लिए दाखिल किया गया है, जबकि अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा दिया गया है। अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने के लिए विस अध्यक्ष राजीव बिंदल, उपायुक्त आरके परूथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा पहुंचे।
घायलों की सूची
हादसे में चालक कर्मचंद पुत्र परसा राम निवासी भरड़वान, परिचालक कुलदीप चंद पुत्र टेकू राम निवासी टिक्कर, रविंद्र सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी बड़ग रेणुकाजी, पंकज शर्मा पुत्र वीरबल निवासी कोटी कतरोऊ शिलाई, संदीप पुत्र हरि नारायण निवासी सराहां, कुलदीप पुत्र चानणू कोटी उतरोऊ शिलाई, आरूषी, सुरजन, विनोद पुत्र चानण सिंह शिलाई, अभिनव पुत्र विनोद कुमार, रेखा निवासी शिलाई, संजय कुमार पुत्र माणु राम कोटखाई, मेघराज पुत्र मन बहादुर निवासी नेपाल, रमन पुत्र बृजभूषण निवासी बलदेव नगर आमवाला, अनुराधा निवासी रामपुर बुशहर, राजेश पुत्र रत्न लाल, वैभव पुत्र राजेश, शशि शर्मा पुत्र राजेंद्र निवासी बलदेव नगर आमवाला शामिल हैं।